By: ABP Live | Updated at : 29 Apr 2022 07:51 AM (IST)
इरफान खान
Irrfan Khan Career Facts: बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता इरफान खान को दुनिया को अलविदा कहे दो साल हो गए. 29 अप्रैल, 2020 को न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से उनका निधन हो गया था. इरफान ने तकरीबन दो साल तक कैंसर से जंग लड़ी लेकिन हार गए. 54 साल की उम्र में उनका यूं चले जाना उनके फैन्स को ज़िंदगी भर का गम दे गया लेकिन इरफान सभी की यादों में ज़िंदा हैं. आइए नज़र डालते हैं उनकी ज़िंदगी के कुछ दिलचस्प किस्सों पर...
इरफान खान की पहली फिल्म सलाम बॉम्बे थी. फिल्म की डायरेक्टर मीरा नायर की नज़र उनपर तब पड़ी थी जब वह एक कॉलेज वर्कशॉप में पहुंची थीं. मीरा ने उन्हें मुंबई आकर एक वर्कशॉप अटेंड करने का ऑफर दिया. इरफान ये बात सुनकर खुश हो गये तब उनकी उम्र 20 साल रही होगी. इरफान मुंबई पहुंचे और एक्टर रघुवीर यादव के साथ किराये के एक फ्लैट में रहने लगे.

इसके बाद इरफान फिल्म की तैयारी में लग गए. फिल्म स्ट्रीट किड्स की थी इसलिए इरफान ने उन्हीं बच्चों के साथ वर्कशॉप की. फिल्म में उनका रोल भी एक स्ट्रीट किड का ही था लेकिन शूटिंग शुरू होने से दो दिन पहले ही मीरा ने इरफान का रोल बदल दिया.उन्हें एक लेटर राइटर का रोल दे दिया जिसमें कोई दम नहीं था.

इरफान अपना रोल कटने से बेहद निराश हो गए और एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया था कि इस वजह से वह पूरी रात रोते रहे थे. वैसे आपको बता दें कि इरफान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी जो कि उनके निधन से तकरीबन डेढ़ महीने पहले ही रिलीज हुई थी. इसकी शूटिंग भी इरफान ने उसी बीच पूरी की थी जब वह कैंसर का इलाज करवा रहे थे.
क्या ऐश्वर्या की इन शर्तों के कारण टूट गया था सलमान खान के साथ उनका रिश्ता, जानिए क्या था माजरा?
'मिर्जापुर द फिल्म’ में मौत को मात देकर लौटेगा ये किरदार, श्रिया पिलगांवकर ने किया खुलासा
6 साल बाद भी कायम तान्हाजी का जादू, शरद केलकर ने याद किया शिवाजी महाराज बनने का सफर
25 साल की ये एक्ट्रेस बनेंगी दुल्हनियां, बॉयफ्रेंड ने डायमंड रिंग के साथ किया प्रपोज
Birthday Special: स्टारडम के पीछे भागते हुए लड़खड़ा गया था विवान शाह का करियर, पैरेंट्स की बातों से मिली नई राह
Mardaani 3 Release Date: एक बार फिर बुराई खत्म करने निकली शिवानी शिवाजी रॉय, इस दिन रिलीज होगी रानी मुखर्जी की फिल्म
राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने वाले कश्मीरी शख्स के बारे में अब हुआ ये खुलासा, बढ़ाई गई सुरक्षा
'हमने किसी के मंदिर नहीं तोड़े, कहीं जाकर लूटा नहीं, लेकिन...' NSA अजीत डोभाल ने युवाओं से की ये अपील
'ओ रोमियो' से लेकर 'स्पिरिट' तक, तृप्ति डिमरी के हाथ में ये बड़ी फिल्में, 2026 में छा जाने की है तैयारी
'अगर मुश्किल स्थिति हो, तो रोहित और कोहली...', शुभमन गिल ने बताई इन दो दिग्गजों की अहमियत