एक्सप्लोरर
अब राष्ट्रपति चुनाव पर है BJP की नजर, ग्राफिक्स के जरिए जानें पूरा समीकरण
1/6

हर राज्य के विधायक के वोट का मूल्य अलग होता है क्योंकि जनसंख्या के हिसाब से विधायक के वोट का मूल्य तय होता है. 29 राज्यों में से 17 राज्यों में एनडीए की सरकार है. इस उपचुनाव को मिलाकर सभी राज्यों में एनडीए के 1810 विधायक हो गए जिनके वोट का मूल्य 2 लाख 44 हजार 921 वोट हुए. यानी जरूरी के 2 लाख 58 हजार 672 से अब भी 13 हजार 751 वोट कम हैं. अब ये वोट चुनाव से नहीं दलों को साथ लेकर ही एनडीए जुटा सकता है.
2/6

राष्ट्रपति चुनाव में विधायक भी वोट देते हैं. इसीलिए उपचुनाव भी मोदी सरकार के लिए इतना जरूरी था. अब जानिए उपचुनाव से बीजेपी को कितने वोट मिल रहे हैं. आपको बता दें कि दिल्ली के एक विधायक के वोट की कीमत 58 है. हिमाचल प्रदेश में एक विधायक के वोट का मूल्य 51 है. असम में एक विधायक का वोट मूल्य 116 है. राजस्थान में एक विधायक का वोट मूल्य 129 है और मध्यप्रदेश में एक विधायक का वोट मूल्य 131 है. यानी उपचुनाव से बीजेपी को 485 और वोट मिल गए.
Published at : 13 Apr 2017 11:32 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















