Madhya Pradesh (MP) Live: कांग्रेस की आंधी में उड़ सकती है बीजेपी, खत्म होगा शिवराज का राज

Background
Madhya Pradesh (MP) Assembly Election Exit Poll: मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान हो चुका है. अब चुनाव मैदान में उतरे 2,899 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में कैद है. चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. चुनाव नतीजों से पहले एबीपी न्यूज़ पर जानिए राज्य में किस पार्टी की सरकार बन सकती है.
मध्य प्रदेश में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 2,644 पुरूष, 250 महिलाएं और पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं.
एक्ज़िट पोल के नतीजों पर राजनीति के हर दांव-पेंच समझने वाले एक्सपर्ट अपनी विशेष राय रखेंगे. किस क्षेत्र में किसे, क्यों, कैसे और कितनी सीटें मिल रही हैं ऐसे सभी सवालों उत्तर यहां पर आपको मिल सकेंगे. चुनावी एक्सपर्ट और राजनीतिक जानकारों से आप जान पाएंगे कि अंतिम नतीजे क्या हो सकते हैं.

Source: IOCL





















