एक्सप्लोरर
तस्वीरों में जानें नीतीश के नए मंत्रिमंडल में शामिल हुए कौन-कौन से चेहरे
1/29

2/29

3/29

4/29

5/29

6/29

7/29

8/29

9/29

10/29

11/29

12/29

13/29

14/29

15/29

16/29

17/29

18/29

शपथ ग्रहण करते हुए राजीव रंजन सिंह
19/29

महेश्वर हजारी के बाद विनोद नारायण झा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हैं. बिहार में बीजेपी के पढ़े लिखे नेताओं में गिनती की जाती है. विनोद नारायण झा विधान परिषद के सदस्य हैं. ब्राह्मण जाति से आते हैं.
20/29

दसवें नंबर पर जेडीयू के महेश्वर हजारी ने शपथ ली. 2009 में लोकसभा के सांसद भी रह चुके हैं. इससे पहले शहरी विकास मंत्रालय संभाल चुके हैं. महेश्वर हजारी पासवान जाति से आते हैं रामविलास पासवान के रिश्तेदार हैं. कल्याणपुर (सुरक्षित) सीट से विधायक हैं.
21/29

प्रमोद कुमार के बाद जेडीयू के कृष्णनंदन वर्मा ने नौवें नंबर पर शपथ ली. घोसी (जहानाबाद) से विधायक हैं. बाहुबली जगदीश शर्मा के बेटे राहुल को हराकर चुनाव जीते थे. पिछली सरकार में निर्माण अभियंत्रण मंत्री रहे. ये कोई जाति से आते हैं. 2015 में ट्रेन में यात्रा कर चर्चा कर आए थे. सबसे रोचक जानकारी है कि इन पर कोई केस नहीं है.
22/29

बीजेपी कोटे से विधायक प्रमोद कुमार ने आठवें नंबर पर शपथ ली. पूर्वी चंपारण की मोतिहारी सीट से विधायक हैं. प्रमोद कुमार पिछड़ी जाति से आते हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और आरएसएस से जुड़े रहे हैं.
23/29

जय कुमार सिंह ने सातवें नंबर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. जय कुमार सिंह 2010 से लगातार विधायक चुने गए. जय कुमार सिंह दिनारा से विधायक हैं सहकारिता, उद्योग, साइंस और टेक्नोलजी मंत्रालय संभाल चुके हैं. रातपूत जाति से और जेडीयू की ओर से अकेले ठाकुर जाति के मंत्री हैं.
24/29

रामनारायण मंडल ने छठे नंबर पर शपथ ली. बांका से बीजेपी विधायक हैं. लगातार चौथी बार जीतकर विधायक बने हैं. बिहार में बीजेपी के पुराने नेताओं में से एक हैं.
25/29

नंदकिशोर यादव के बाद पांचवे नंबर पर जेडीयू कोटे के श्रवण कुमार ने शपथ ली. श्रवण कुमार नालंदा से विधायक हैं. ग्रामीण और संसदीय कार्यमंत्री रह चुके हैं. 1995 से लागातार जीत हासिल करते रहे हैं. नीतीश कुमार के स्वजातीय कुर्मी जाति से आते हैं.
26/29

बीजेपी के कद्दावर नेता नंद किशोर यादव ने चौथे नंबर पर शपथ ली. नंद किशोर यादव, पटना साहिब से विधायक हैं. बिहार में सुशील मोदी के बाद बीजेपी के सबसे बड़े नेता हैं. 2005 से 2013 तक पथनिर्माण मंत्री भी रहे हैं.
27/29

दूसरे नंबर प्रेम कुमार ने शपथ ली. बीजेपी कोटे से मंत्री हैं प्रेम कुमार. बिहार के गया शहर से विधायक हैं. इससे पहले नेता विपक्ष भी रह चुके हैं. नीतीश कैबिनेट में पहले शहरी विकास मंत्री रह चुके हैं.
28/29

शपथग्रहण शुरू हुआ, सबसे पहले जेडीयू से विधायक विजेंद्र यादव ने शपथ ली. वित्त, वाणिज्य और बिजली मंत्री रह चुके हैं. बिहार जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
29/29

आज नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर रहे हैं. बीजेपी और जेडीयू के कुल मिलाकर 27 मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं.
Published at : 29 Jul 2017 05:56 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















