एक्सप्लोरर
पीएम मोदी ने रांची में 25 हजार लोगों के साथ किया योग, तमाम बड़ी हस्तियों ने भी देशभर में किया योग

Background
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज झारखंड की राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में करीब 25 हजार लोंगे के साथ योग किया. पीएम मोदी ने योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि योग को लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बनाना है. पीएम मोदी ने कहा कि अब मुझे आधुनिक योग की यात्रा शहरों से गांवों की तरफ ले जानी है, गरीब और आदिवासी के घर तक ले जानी है. मुझे योग को गरीब और आदिवासी के जीवन का भी अभिन्न हिस्सा बनाना है, क्योंकि ये गरीब ही है जो बीमारी की वजह से सबसे ज्यादा कष्ट पाता है.
08:01 AM (IST) • 21 Jun 2019
रांची के प्रभात तारा मैदान में पीएम मोदी का योग कार्यक्रम खत्म हो गया है.पीएम मोदी ने कार्यक्रम खत्म होने के बाद लोगों से हाथ मिलाया और उनके साथ सेल्फी ली.
07:47 AM (IST) • 21 Jun 2019
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के रोहतक में, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू लाल किले पर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजपथ पर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दिल्ली के महरौली में योग कर रही
Load More
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Source: IOCL























