एक्सप्लोरर
...क्योंकि तस्वीरें बोलती हैं; 16वीं लोकसभा की 16 अनोखी कहानियां
1/17

मोदी सरकार के राज में 16 वीं लोकसभा कामकाज के मामले में बहुत आगे रही. मई 2014 से शुरु हुई लोकसभा में 8 जनवरी 2019 तक 16 सत्रों में 321 बैठकें हुईं. इस दौरान लोकसभा में 216 बिल लाए गए जिसमें से 200 बिल पास भी हुए. 16 वीं लोकसभा में चर्चा के दौरान सांसदों ने 77,365 प्रश्न पूछे गए. जीएसटी, राफेल और तीन तलाक जैसे अहम मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार को कई बार घेरा जिसकी वजह से लोकसभा में कई बार कार्यवाही रोकनी भी पड़ी. औसतन 70 दिनों तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
2/17

लोकसभा में अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UPA सरकार की शुरू की गई मनरेगा योजना पर सवाल उठाए थे. उन्होंने यह कहा था कि इसे कांग्रेस के स्मारक के रूप में याद किया जाएगा और वो उसे गाजे बाजे के साथ बचाकर रखेंगे. हालांकि अब सरकार ने इसी योजना के लिए सबसे ज्यादा बजट आवंटित किया गया है.
Published at : 13 Feb 2019 10:09 AM (IST)
View More
Source: IOCL





















