By: ABP Live | Updated at : 18 Jun 2022 08:00 PM (IST)
लाल चींटियां
Tips For Red Ants Go Away: अगर आप भी घर में लगने वाली लाल चीटियों(Red Ant) से परेशान हैं तो यह खबर आप ही के लिए है. जी हां, आज हम आपको कुछ अचुक नुस्खों (Home Remedies)के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अपना कर इन चींटियों से एक घंटे के अंदर छुटकारा पा सकते हैं. वैसे तो आपने मार्केट में मिलने वाली कई प्रकार की दवाईयों, पाउडर अरै नुस्खों को अपनाया होगा पर फायदा कुछ भी नहीं मिला होगा. तो आप घबराए नहीं हमारे बताएं नुस्खों को आप एक बार जरूर अपना कर देखें. फिर आप इन चींटियों के काटने, सामानों को बर्बाद करने और सूजन कर देने से छुटकारा पा सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन टिप्स को.
नींबू का करें प्रयोग
जिस जगह पर चींटियां लगी हैं पर आप उस जगह नींबू का रस निचोड़ दें. इससे चींटिया तुरंत पर भर में भाग जाएंगी. दरअसल चींटिया खट्टी और कड़वी चीजों से दूर भागती हैं.
चाॅक की ले सकते हैं मदद
जी हां, आप चाॅक का प्रयोग कर चींटियों को भगा सकते हैं. दरअसल चाॅक में पाए जाने वाला कैल्शियम कार्बोनेट चींटियों को दूर भगाने में मदद करता है. इसके लिए आप चाॅक का पाउडर बनाकर उसे जहां चींटियां लगी हैं वहां पर छिड़क दें. वहां से चींटिया भागने लगेगी.
काली मिर्च से भागती हैं चींटियां
इसके लिए आप काली मिर्च के पाउडर को पानी में मिलाकर उस जगह पर छिड़क दें जहां पर चींिटयां पहले से लगी हुई हैं. इससे तुरंत भर में चींंिटयां वहां से भागने लगेगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-Health Care Tips: बाॅडी में पानी की कमी के कारण हो सकती हैं ये समस्याएं, हो जाएं अलर्ट
How To Clean Blood Arteries: क्या सिर्फ हेल्दी फूड खाने से साफ हो जाती हैं खून की नसें? 99 पर्सेंट लोग कर बैठते हैं ये गलतियां
Magh Mela 2026: माघ मेले में वायरल हुई 'बासमती' कौन है, सोशल मीडिया पर छाया VIDEO
Amitabh Bachchan Illness: इस खतरनाक बीमारी से जूझ चुके अमिताभ बच्चन, परेशान होकर एक्टिंग तक छोड़ने की थी तैयारी
Guru Pradosh Vrat 2026: साल 2026 का पहला पर्व गुरु प्रदोष व्रत, इस विधि से करें महादेव की पूजा
दिमाग के कीड़ों से बच्चों को कैसे पड़ते हैं दौरे? डॉक्टर से समझें खतरा और बचने के तरीके
'अभी तो बैठे-बैठे खा रहे थे...', BJP के ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर अखिलेश यादव ने कसा तंज
India Cricket Schedule 2026: 5 टेस्ट, 31 टी20 और 15 वनडे मैच खेलेगी टीम इंडिया, फुल पैक है 2026 का टीम इंडिया का शेड्यूल
नए साल पर गंदी हरकत से बाज नहीं आया पाकिस्तान, ड्रोन से भारत में भेजा गोला-बारूद, अलर्ट पर एजेंसियां
'केबीसी' के सेट पर अगस्त नंदा ने संभाली सिमर भाटिया की साड़ी, नाना अमिताभ बच्चन ने यूं लिए मजे