मुंबई: फिर से दौड़ती नजर आएगी Ola, हेल्थ स्टाफ लिए कैब सेवा बहाल करने का फैसला
मुंबई की सडकों पर फिर से ओला कैब दौड़ती नजर आएगी.मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए कैब सेवा बहाल करने का फैसला लिया गया है.

मुंबई: देश की सबसे बड़ी प्राइवेट कैब सेवा उपलब्ध कराने वाली ओला कंपनी फिर एक बार मदद का हाथ बढ़ाते हुए सामने आई है. मुंबई में कोविड 19 के बढ़ते कहर को देखते हुए ओला ने फिर से कैब सेवा बहाल करने का फैसला लिया है. यानि मुंबई की सड़कों पर फिर से एक बार ओला कैब दौड़ती नजर आएंगी.
ओला के स्पोक्सपर्सन आंनद सुब्रमनियन ने एबीपी न्यूज़ को सर्वप्रथम यह जानकारी देते हुए बताया है कि जल्द ही ओला और मुंबई महानगर पालिका साथ मिलकर यह सेवा शुरू करने जा रही है. आनंद ने स्पष्ट करते हुए यह बताया कि कैब सेवा केवल बीएमसी अधिकारी और उनके स्टाफ, मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए ही उपलब्ध होगी.
जरूरत के हिसाब से ओला कैब सेवा कोविड वॉरियर्स के लिए उपलब्ध कराई जाएगी. जो सभी स्टाफ को घर से ऑफिस और अस्पताल लाने ले जाने का काम करेगी. जिस प्रकार से मुंबई में कोविड 19 का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है उसे देखते हुए हमने यह फैसला लिया है.
राज्य के अरोग्य मंत्री राजेश टोपे भी इस फैसले से काफी खुश नजर आए. राजेश टोपे का कहना है कि बीएमसी और ओला के इस फैसले से उन हजारों कोरोना वॉरियर्स को एक बड़ी राहत मिलेगी जो दिन रात हमारे सेवा में लगे हैं.
वही अगर कैब में सफर करने वाले स्टाफ की सुरक्षा की बात करें तो आनंद का कहना है कि इसके लिए भी ओला ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. गाड़ी को समय समय पर सैनिटाइज किया जाएगा. कैब में ड्राइवर बिना हैंड ग्लब्स और मास्क के सफर नही करेगा क्योंकि हमारे कस्टमर्स की सेवा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें
मार्च में थोक महंगाई दर में दिखी कमी, मार्च में घटकर 1 फीसदी पर आई कोरोना संकट के बीच अमरनाथ यात्रा का एडवांस रजिस्ट्रेशन चार मई तक टला, लॉकडाउन के चलते फैसलाटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























