एक्सप्लोरर
एसिडिटी दूर करने के लिए करें ये योग क्रियाएं!
1/6

इसके साथ ही वायुमुद्राभ्यारस भी करें. यदि दफ्तर में आप वज्रासन में नहीं बैठ सकते तो करें वायुमुद्राभ्यास. इसमें पहली उंगलियों को मोड़कर अंगुठे पर टिका दें और अंगुठे को अंगुली के ऊपर रखें इससे आपको प्रेशर महसूस होगा. इस स्थिति में बाकी तीन-तीन अंगुलियां एकदम सीधी रहेंगी. अपने हाथों को घुटनों पर टिका दें. हथेलियां आकाश की और रहेंगी. ऐसा करने से भी गैस्ट्रिक की समस्या आसानी से दूर होगी.
2/6

व्रजासन करने के लिए घुटनों के बल बैठिए और पैर एक-दूसरे पर क्रॉस करते हुए ऐसे टिकाएं कि एडि़यां खुली रहें. खुली हुई एड़ियों पर हिप्स को टिका दें. कमर को सीधा रखें और हाथों को घुटनों पर टिकाएं. इस स्थिति में सांस एकदम सामान्य रहेगी. भोजन के बाद इस स्थिति में बैठने से एसिडिटी की समस्या नहीं होगी.
Published at : 26 Jun 2017 03:06 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL






















