ये हैं दुनिया के सबसे महंगे अंडे, एक अंडे की कीमत है 78 करोड़ रुपये
दुनिया का सबसे महंगा अंडा है Rothschild Faberge Easter Eggs. इस अंडे की कीमत है 9.6 मिलियन डॉलर. इसे अगर भारतीय रुपयों में कनवर्ट करें तो ये 78 करोड़ रुपये से ज्यादा होगा.

दुनिया भर में सबसे ज्यादा जो चीजें खाई जाती हैं, उनमें अंडा भी शामिल है. आमतौर पर लोग सफेद अंडा खाते हैं, जिसकी कीमत 5 से 10 रुपये के बीच होती हैं. वहीं जिन लोगों के पास थोड़ा ज्यादा पैसा होता है वो देसी अंडा खाते हैं, जो हल्के गुलाबी रंग का होता है. इस अंडे की कीमत 20 से 25 रुपये के बीच होती है. वहीं कुछ लोग हैं जिन्हें अलग अलग तरह की पक्षियों के अंडे खाने का शौक है तो वो लोग एक अंडे के लिए कुछ हजार रुपये खर्च कर देते हैं. लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे महंगे अंडे के बारे में जानते हैं. चलिए आज आपको 78 करोड़ से ज्यादा कीमत वाले अंडे के बारे में बताते हैं.
कौन सा है दुनिया का सबसे महंगा अंडा?
दुनिया का सबसे महंगा अंडा है Rothschild Faberge Easter Eggs. इस अंडे की कीमत है 9.6 मिलियन डॉलर. इसे अगर भारतीय रुपयों में कनवर्ट करें तो ये 78 करोड़ रुपये से ज्यादा होगा. विकिपीडिया के मुताबिक, इस पूरे ईस्टर अंडे पर कई तरह के हीरे जड़े होते हैं. इसके साथ ही इस सोने के साथ कवर किया गया है. ये अंडा खाने वाला नहीं है, बल्कि सजाने वाला है. यानी ये एक आर्टिफिशयल अंडा है.
दूसरे नंबर पर है Mirage Easter Eggs
Mirage Easter Eggs की कीमत है 8.4 मिलियन डॉलर. यानी अगर इसे भारतीय रुपयों में बदलें तो ये लगभग 69 करोड़ रुपये से ज्यादा होगा. 18 कैरेट गोल्ड से बने इस अंडे पर 1 हजार हीरे जड़े हैं. ये अंडा जब आप देखेंगो ते ऐसा लगेगा जैसे कोई बड़ा सा हीरा आपके सामने चमक रहा हो.
तीसरे नंबर पर है Diamond Stella Easter Eggs
Diamond Stella Easter Eggs की कीमत लगभग 82 लाख रुपये है. दुनिया के कुछ सबसे महंगे ईस्टर अंडों में ये भी एक अंडा है.65 सेंटी मीटर लंबा ये अंडा खरीदने के लिए आपको अपना घर और खेत बेचना पड़ जाएगा. देखने में ये अंडा चॉकलेट का लगता है, लेकिन इसके ऊपर भी हीरे और सोने से कारीगरी की गई है.
ये भी पढ़ें: 80,000 रुपये से ज्यादा है इस अंडरवियर की कीमत, जानिए दुनिया की सबसे महंगी चड्डी में क्या है खास

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL