पाकिस्तान से कारोबार बंद होने का भारत पर कितना पड़ेगा असर, जानें कौन-सी चीजें हो जाएंगी महंगी?
पाकिस्तान के साथ भारत का कुल व्यापार 0.06% से भी कम है. ऐसे में भारत आयात होने वाली चीजों पर बहुत ज्यादा निर्भर नहीं है, लेकिन भारत से निर्यात होने वाली चीजों पर पाकिस्तान की निर्भरता ज्यादा है.

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. भारत ने पाकिस्तान से सभी तरह के रिश्ते एक तरह से खत्म कर लिए हैं. इसमें दोनों देशों के बीच होने वाला सीमित व्यापार भी शामिल है. भारत सरकार ने हाल ही में पाकिस्तान के साथ सभी तरह के व्यापारिक रिश्ते खत्म करने की घोषणा की थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच आयात-निर्यात पूरी तरह ठप हो गया है.
अब सवाल यह है कि पाकिस्तान से करोबार बंद होने से भारत पर कितना असर पड़ेगा? दोनों देशों के बीच किन चीजों का आयात-निर्यात होता था? अगर पाकिस्तान से निर्यात रुक गया तो भारत में कौन-कौन सी चीजें महंगी हो जाएंगी? आइए जानते हैं...
पुलवामा हमले के बाद कम हो गया था व्यापार
भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से तनावपूर्ण संबंध रहे हैं, लेकिन 2019 में पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापारिक रिश्ते बहुत ही सीमित कर दिए थे. तब से दोनों देशों के बीच व्यापार में लगातार गिरावट आई है. आंकड़ों के मुताबिक, 2018-19 में दोनों देशों के बीच कुल व्यापार 4370 करोड़ रुपये से ज्यादा था, लेकिन 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से आने वाले चीजों पर 200% शुल्क लगा दिया था, जिसके बाद व्यापार में काफी गिरावट आई. 2019-20 में अटारी लैंड पोर्ट के जरिए दोनों देशों के बीच व्यापार गिरकर 2772 करोड़ रुपये रह गया था.
भारत से ज्यादा पाकिस्तान को पड़ेगा फर्क
पाकिस्तान की वित्तीय हालत पहले से ही खराब है और देश में महंगाई चरम पर है. पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार खत्म हो रहा है और वह बहुत हद तक IMF से मिलने वाले कर्ज पर निर्भर है. ऐसे में सभी तरह के व्यापारिक रिश्ते खत्म होने से भारत से ज्यादा पाकिस्तान को फर्क पड़ेगा. इसका मजमून दोनों देशों के बीच आयात-निर्यात के आंकड़े हैं. बता दें, वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारत से पाकिस्तान को 513.82 मिलियन डॉलर का निर्यात हुआ था, वहीं पाकिस्तान से आयात मात्र 2.54 मिलियन डॉलर का था. इसके बाद 2022-23 में पाकिस्तान को निर्यात 627.10 मिलियन डॉलर और आयात 20.11 मिलियन डॉलर का था. 2023-24 में पाकिस्तान से आयात काफी कम हो गया और यह 2.88 मिलियन डॉलर रह गया था, जबकि भारत से निर्यात 1180 मिलियन डॉलर था. बता दें, पाकिस्तान के साथ भारत का कुल व्यापार 0.06% से भी कम है. ऐसे में भारत पाकिस्तान से आयात होने वाली चीजों पर बहुत ज्यादा निर्भर नहीं है, लेकिन भारत से निर्यात होने वाली चीजों पर पाकिस्तान की निर्भरता ज्यादा है.
पाकिस्तान से इन चीजों का होता है आयात: तरबूज, खरबूज, सीमेंट, सेंधा नमक, ड्राइ फ्रूट्स, पत्थर, चूना, कॉटन, स्टील, चश्मों के ऑप्टिकल, कार्बनिक केमिकल्स, मेटल कंपाउंड, चमड़े का सामान, तांबा, सल्फर, कपड़े, चप्पल, मुल्तानी मिट्टी.
भारत से ये चीजें होती हैं निर्यात: कपाल, फल, सब्जियां, चाय, मसाले, चीनी, तिलहन, पशु चारा, डेयरी उत्पाद, प्लास्टिक प्रोडक्ट्स, फार्मास्यूटिकल्स, नमक, मोटर पार्ट्स, रंग, काफी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























