इजरायल के मुकाबले भारत की सेना कितनी ताकतवर? युद्ध हुआ तो कौन मारेगा बाजी
भारत का रक्षा बजट 6 लाख 22 हज़ार करोड़ रुपये का है. भारत के सैन्य शक्ति की बात करें तो भारत में कुल सैन्य कर्मी 51.37 लाख हैं. जबकि, इजरायली सेना में इस वक्त 169,500 एक्टिव सैनिक हैं.
इजरायल इन दिनों कई मोर्चों पर एक साथ लड़ रहा है. हमास, हिजबुल्ला, लेबनान और ईरान, इजरायल को घुटने पर लाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. मंगलवार की रात ही ईरान की ओर से इजरायल पर लगभग 200 मिसाइलें दागी गईं. हालांकि, इनमें से ज्यादातर मिसाइलों को इजरायल के आयरन डोम ने हवा में ही मार गिराया. अब इन देशों के बीच स्थिति जिस तरह से खराब हो रही है, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में युद्ध और बड़ा हो सकता है.
अब आते हैं अपने असली सवाल पर. ऐसे देखा जाए तो इजरायल और भारत बेहद अच्छे दोस्त हैं और इनके बीच जंग की गुंजाइश ना के बराबर है. लेकिन अगर कभी भविष्य में कोई ऐसी परिस्थिति बन जाती है कि इजरायल और भारत को आमने-सामने आना पड़े तो क्या होगा? चलिए आज इस आर्टिकल में
आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
इजरायल की सैन्य शक्ति
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज और स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के पास हमले के लिए तैयार 340 लड़ाकू विमान हैं. इन विमानों में लंबी दूरी तक मार करने वाले एफ-15 और छिप कर वार करने वाले एफ-35 लड़ाकू विमान भी शामिल हैं. इसके अलावा इजरायल के पास आयरन डोम है जो दुश्मन देशों की मिसाइलों से उसकी रक्षा करता है. वहीं नौसेना की बात करें तो इजरायल के पास 60 जहाज हैं.
वहीं ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल की आर्मी दुनिया की 20वीं सबसे ताकतवर आर्मी है. आपको बता दें, इजरायली सेना में इस वक्त 169,500 एक्टिव सैनिक हैं जबकि, 465,000 रिज़र्व यूनिट में हैं. इसके अलावा इजरायल के पास 1200 से अधिक तोपखाने, मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम और स्मार्ट बम भी हैं. ये हथियार दुनियाभर में अपने अचूक निशाने के लिए जाने जाते हैं. वहीं इजरायल के पास कम से कम एक दर्जन परमाणु हथियार भी हैं.
भारत की सैन्य शक्ति
ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत का रक्षा बजट 6 लाख 22 हज़ार करोड़ रुपये का है. भारत के सैन्य शक्ति की बात करें तो भारत में कुल सैन्य कर्मी 51.37 लाख हैं. वहीं भारत में 14.55 लाख सैनिक सक्रिय हैं. जबकि, पैरामिलिट्री में 25.27 लाख और रिजर्व में 11.55 लाख सैनिक हैं. भारत के फाइटर्स जेट्स की बात करें तो उनकी संख्या 606 है. ये विमान किसी भी स्थिति में उड़ान भरने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. इसके अलावा भारत के पास भारत के पास 6 टैंकर्स फ्लीट, 869 हेलिकॉप्टर्स हैं. इनमें 40 अटैक हेलिकॉप्टर्स हैं. टैंक्स की बात करें तो भारत के पास 4614 टैंक्स हैं.
भारत के पास 140 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी, 3243 टोड आर्टिलरी है और 702 MLRS रॉकेट आर्टिलरी है. वहीं भारतीय नौसेना के पास दो एयरक्राफ्ट कैरियर हैं. इसके अलावा 12 डेस्ट्रॉयर्स, 12 फ्रिगेट, 18 कॉर्वेट हैं, 18 पनडुब्बियां और 137 पेट्रोल वेसल हैं. परमाणु हथियारों की बात करें तो स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की साल 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पास 172 परमाणु हथियार हैं. अब आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत की शक्ति कितनी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: धार्मिक स्वतंत्रता के मामले में कौन सा देश है सबसे आगे, जानें कौन तय करता है इसकी रैंकिंग