पटरी से उतरने के बाद जमीन पर कितनी दूर चल सकती है ट्रेन, कितना होता है नुकसान?
Balasore Train Derailment: दक्षिण पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 22 फरवरी को एक ट्रेन पटरी से उतर गई. जानें ट्रेन पटरी से उतरकर कितनी दूर तक चल सकती है और इससे कितना नुकसान हो सकता है.

Balasore Train Derailment: पिछले कुछ समय से भारत में बहुत से रेल हादसे देखने को मिले हैं. इस कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है. ओडिशा के बालासोर में ट्रेन पटरी से उतर गई. हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. दक्षिण पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 22 फरवरी को ट्रेन नंबर 22861 न्यू जलपाईगुड़ी-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई.
हालांकि बाद में रेलवे की ओर से इस बात का खंडन किया गया. बताया गया कि तकनीकी खामी की वजह से ट्रेन रुक गई थी. बता दें बालासोर में साल 2023 में बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था. जिसमें 296 लोगों की मौत हो गई थी और तकरीबन 1200 लोग घायल हुए थे. चलिए आपको बताते हैं. अगर कोई ट्रेन पटरी से उतर जाती है. तो जमीन पर कितनी दूर तक चल सकती है और इससे कितना नुकसान हो सकता है.
ट्रेन पटरी से उतरकर कितनी दूर तक चल सकती है?
ट्रेन का पटरी से उतर जाना बहुत बड़े रेल हादसे को दावत दे सकता है. लेकिन अगर ट्रेन की स्पीड कम हो तो उससे नुकसान कम होने का अनुमान है. अगर कोई ट्रेन चलते हुए पटरी से अचानक से उतर जाती है और ट्रेन की स्पीड 50 से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की है. तो वह पटरी से उतरने के बाद भी कम से कम 100 से 200 मीटर तक आगे जा सकती है. वहीं अगर ट्रेन की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा की है या उससे ज्यादा है. तो ऐसी स्थिति में ट्रेन 500 मीटर या उससे ज्यादा दूर तक जा सकती है.
यह भी पढ़ें: भारत के साथ मैच शुरू होते ही कौन सी माला जपने लगे थे पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान? जानें ये क्या है
इस बात पर करता है निर्भर
पटरी से उतरने के बाद कोई ट्रेन कितनी दूर तक जाएगी. यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि उस जगह का ग्राउंड सरफेस कैसा है अगर नीचे की जमीन कठोर है, कंक्रीट है या पक्की मिट्टी की है. तो ट्रेन जल्दी रुकने की संभावना है. वहीं अगर जमीन ढीली है, रेत या कीचड़ या फिर गीली मिट्टी है. तो फिर ट्रेन ज्यादा दूर तक खिसक सकती है.
यह भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान में भी होती है होली की छुट्टी, कहां खेला जाता है सबसे ज्यादा रंग?
कितना हो सकता है नुकसान?
पटरी से अगर कोई ट्रेन उतरती है तो जानमाल का बेहद नुकसान हो सकता है. अगर ट्रेन की स्पीड ज्यादा है तो यात्रियों की सुरक्षा बेहद खतरे में आ जाती है. ट्रेन पलटने से हादसा और भयानक हो सकता है जिससे लोगों की जान भी जा सकती है. इसके अलावा रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचता है. ट्रेन के डिब्बों, ट्रेन का इंजन को भारी नुकसान पहुंचता है. जिसकी मरम्मत में काफी खर्च होता है. जहां ट्रेन पलटती है उस जगह ट्रेन का संचालन में प्रभावित होता है. जिससे कई गाड़ियों का रूट बदलना पड़ता है. इससे भी लाखों-करोड़ों का नुकसान हो सकता है.
यह भी पढ़ें: हजारों दवाइयों में मेडिकल स्टोर वाले को कैसे याद रहता है कि कौन सी टेबलेट कहां रखी है? किस तरीके का करते हैं इस्तेमाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















