Gauahar Khan Turkey Trip: बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर (Gauahar Khan) खान कुछ वक्त पहले ही अपने पति जैद दरबार के तुर्की और दुबई के वैकेशन पर गई थीं. वहीं कुछ दिलचस्प तस्वीरें अब गौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. आप भी डालिए इनपर एक नजर.
गौहर ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें वो जैद के साथ तुर्की में हॉट एयर बलून राइड के मजे लेती हुई नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि ये राइड करीब 600 मीटर की ऊंचाई पर थी.
गौहर तस्वीरों में ब्लैक जैकेट और टाई-डाई पैंट्स पहने दिखाई दे रही हैं. राइड को लेकर उनकी एक्साइटमेंट भी तस्वीरों में साफ नजर आ रही हैं.
वहीं जैद की बात करें तो वो इस दौरान व्हाइट टीशर्ट के साथ जैकेट कैरी किए हुए नजर आए. उनके सनग्लासेस लुक को पूरा कर रहे थे.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गौहर ने कैप्शन में लिखा, 'तुर्की का मेरा सबसे बेहतरीन पल. तस्वीरें तब की हैं जब हम लैंड कर चुके थे.'
बी-टाउन का ये लव कपल हमेशा की तरह इस ट्रिप पर भी काफी रोमांटिक होते हुए नजर आए है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि जल्द ही इसका वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर आने वाला है. ‘जैद दरबार, आई लव यू माई हमसफर.‘
वहीं इससे पहले गौहर ने दुबई से कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिसमें वो डॉल्फिन के साथ स्विमिंग करते हुए नजर आ रही थीं.
इस हसीना पर शादी का प्रेशर बना रहे हैं रिश्तेदार, मां को होता है बेटी के लिए दुख, रहती हैं उदास
मां की दूसरी शादी को लेकर ये क्या बोल गईं फरहाना भट्ट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिएक्शन
Kriti Sanon Recap 2025: कृति सेनन ने फैंस को दिखाई 2025 की झलक, बॉयफ्रेंड कबीर बहिला भी आए नजर
अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में पैप्स संग हुई थी मारपीट, बच्चन परिवार पर मीडिया ने लगा दिया था बैन
सलमान खान की बहनें हुईं सजधज कर तैयार, मां ने भी लगाई हाथों में मेहंदी, देखें इनसाइड फोटोज
'अभी तो बैठे-बैठे खा रहे थे...', BJP के ब्राह्मण विधायको की बैठक पर अखिलेश यादव ने कसा तंज
नए साल पर गंदी हरकत से बाज नहीं आया पाकिस्तान, ड्रोन से भारत में भेजा गोला-बारूद, अलर्ट पर एजेंसियां
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का किया ऐलान, टीम में हुई इस धुरंधर खिलाड़ी की एंट्री
'केबीसी' के सेट पर अगस्त नंदा ने संभाली सिमर भाटिया की साड़ी, नाना अमिताभ बच्चन ने यूं लिए मजे