एक्सप्लोरर
कल होगी OnePlus 5T की ओपेन सेल, जानें इसे खरीदने के 5 बड़े कारण
1/8

फेस-अनलॉकः वनप्लस 5T में आने वाला फेस अनलॉक फीचर इसे काफी इंप्रेसिव बनाता है. फोन का ये फीचर काफी क्विक और फास्ट है. आपको बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुए एपल आईफोन X में 3D फेसअनलॉक फीचर दिया गया है जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है. वनप्लस के इस फीचर की तुलना आईफोन X से की जा रही है.
2/8

3/8

कल वनप्लस 5T की आम बिक्री शुरु हो रही है. ये स्मार्टफोन कल से एमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. वनप्लस 5T की आम बिक्री 28 नवंबर से शुरु होने वाली थी लेकिन देश में इस स्मार्टफोन के लिए बढ़ते उत्साह को देखते हुए कंपनी ने चार दिन पहले यानी 24 नवंबर से ही इसकी सेल शुरु करने का फैसला किया है. 24 नवंबर को ये स्मार्टफोन दोपहर 12 बजे से 1 बजे करे बीच ओपेन सेल के लिए उपलब्ध होगा.
4/8

18:9 आस्पेक्ट रेशियो डिस्प्लेः इसका बड़ा डिस्प्ले इसे बेहतर बनाता है. इसमें 6.01 इंच की स्क्रीनहै जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x2160 पिक्सल है. ये आपका वीडियो देखने का अनुभव बेहतर बनाता है. इस स्मार्टफोन को प्रीमियम लुक देता है.
5/8

यहां आपको बता दें कि 21 नवंबर को स्मार्टफोन एमेजन के प्राइम मेंबर्स के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध था. जहां महज 6 घंटे में इस स्मार्टफोन ने सारे बिक्री के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ये कंपनी का पहले दिन सबसे ज्यादा बिक्री करने वाला स्मार्टफोन बना है. अगर आप कल वनप्लस 5T खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आखिर क्यों ये स्मार्टफोन आपको खरीदना चाहिए.
6/8

सस्ती कीमत में Snapdragon 835 प्रोसेसरः वनप्लस 5T स्नैपड्रैगन 835 चिप के साथ आता है. महज 32,999 रुपये में ये बाजार में बाकी स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन से काफी सस्ता है. बाजार में सैमसंग गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी नोट 8, पिक्सल 2, HTC U11 जैसे स्मार्टफोन में ये प्रोसेसर दिया गया है जिनकी कीमत क्रमशः 53,900 रुपये, 67,900 रुपये , 61,000 रुपये रखी गई है जो वनप्लस 5T की कीमत से लगभग दोगुनी है.
7/8

बेहतरीन कैमराः स्मार्टफोन का सबसे बड़ा हाई लाइट कैमरा होता है. वनप्लस 5T में कैमरा काफी शानदार दिया गया है. इसमें दिया गया पोट्रेट मोड तस्वीरों को बेहद अच्छी बनाता है.
8/8

सबसे सस्ता 8GB स्मार्टफोनः वनप्लस 5T के 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है. इसके साथ ही ये 8 जीबी रैम वाला अबतक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. जो इसे आपके लिए Must Buy स्मार्टफोन बनाता है.
Published at : 23 Nov 2017 01:20 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















