एयरटेल ₹198 प्लानः इस प्लान में एयरटेल 198 रुपये में हर दिन 1 जीबी 4G/3G डेटा दे रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन होगी. एयरटेल का ये नया प्लान डेटा ग्राहकों के लिए हैं इसमें हर दिन 1 जीबी डेटा 28 दिनों तक मिलेगा लेकिन प्लान में कॉलिंग नहीं दी जा रही है. इसका मतलब है कि एयरटेल का ये प्लान सिर्फ डेटा देता है इसमें कॉलिंग बंडल ऑफर कस्टमर को नहीं मिलेगा.
वोडाफोन ₹199 प्लानः वोडाफोन के 199 रुपये के प्लान में 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल दिया जा रहा है, लेकिन यहां कंपनी ने अनलिमिटेड के साथ भी कॉलिंग के लिए सीमा तय की है. एक दिन में 250 मिनट लोकल और एसटीडी कॉल किया जा सकता है वहीं 1000 मिनट एक हफ्ते में कॉल की जा सकती है. अगर यूजर इस दी गई कॉलिंग लिमिट पार करता है तो उसे 30 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है.
टेलीकॉम कंपनियों के बीच टैरिफ वॉर छिड़ी हुई है. हर दिन कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए एक के बाद एक नए प्लान उतार रही हैं. इस वॉर की शुरुआत रिलायंस जियो ने की है और अब सभी कंपनियां अब एक-दूसरे को टक्कर देती हुई नए और सस्ते टैरिफ प्लान उतार रही हैं. सस्ते टैरिफ प्लान्स में रिलायंस जियो के 149 रुपये के प्लान की सबसे ज्यादा चर्चा है. इसे देखते हुए हाल ही में एयरटेल और वोडाफोन ने 198 रुपये और 199 रुपये का टैरिफ प्लान उतारा है. जियो, एयरटेल वोडाफोन अपने इन सस्ते प्लान में आपको क्या दे रहे हैं ये हम आपको बताएंगे.
इस प्लान की वैद्यता 28 दिन है. यहां खास बात ये है कि ये प्लान पाने के लिए आपको प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी.
रिलायंस जियो ₹149 प्लानः जियो अपने प्रीपेड ग्राहकों को 149 रुपये में 4.2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसके साथ ही कंपनी 300 मैसेज भी दे रही है. यहां हर दिन यूजर को 150एमबी डेटा लिमिट मिलेगी. इससे सीमा को पार करने पर यूजर को इंरनेट स्पीड 128kbps से कम मिलेगी.
लैपटॉप में छुपा बैठा है फ्री एंटीवायरस! पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं, बस ऐसे करें एक्टिवेट
स्मार्ट प्लग कैसे बचाता है बिजली, जानिए एक छोटा सा डिवाइस क्यों है कारगर
सर्दियों में गीजर इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये बड़ी बात! वरना एक गलती कर सकती है धमाका
फिर बढ़ने लगे कोरोना केस! घर में जरूर होने चाहिए ये मेडिकल गैजेट्स
यहां 55-इंच स्मार्ट टीवी पर मिल रही जबरदस्त छूट! खरीदने पर होगी हजारों की बचत, जानें पूरी जानकारी
इकरा हसन ने समझाया वंदे मातरम् के इन दो शब्दों का मतलब, वायरल हुआ बयान
'किसी को भी इस्लामाबाद की...', पाकिस्तान का CDF बनने के बाद आसिम मुनीर ने भारत को दी गीदड़भभकी
द ग्रेट खली 8 साल बाद करेंगे रिंग में वापसी, जानिए कब? यहां मिलेगी हर डिटेल
मीरा राजपूत के साथ शाहिद कपूर ने किया प्रैंक, फोन पर क्रैक देख गुस्से से हुईं आग बबूला!