एक्सप्लोरर
WhatsApp पर भूल से भी न करें ये 10 गलतियां, हो सकते हैं हमेशा के लिए बैन
1/11

पिछले कुछ सालों के दौरान व्हॉट्सएप हमारे लिए एक दूसरे से बात करने का एक जरिया बन चुका है. चाहे वो अपने दोस्तों के साथ बात करना हो या अपने परिवार वालों के साथ. आज के जमाने में व्हॉट्सएप एक ऐसा टूल बना चुका है जिसे लाखों- करोड़ों लोग इस्तेमाल कर रहें हैं. हालांकि हमें इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि हम कभी भी इस प्लेटफॉर्म का गलत फायदा न उठाएं नहीं तो हमें व्हॉट्सएप हमेशा के लिए कर सकता है बैन. बता दें कि व्हॉट्सएप अपने एक बयान में इस बात को लेकर ये कह चुका है कि अगर ऐसा कुछ होता है तो हम यूजर को बिना बताए उसका अकाउंट बैन कर सकते हैं. तो चलिए नजर डालते हैं कि व्हॉट्सएप आपको किन चीजों के लिए बैन कर सकता है.
2/11

अवैध, गंदे, अपमान और डराने वाले मैसेज करते हैं तो आप बैन हो सकते हैं.
3/11

मैसेज अगर हिंसा करानेवाले हुए तब भी.
4/11

किसी और के नाम पर फेक अकाउंट
5/11

किसी यूजर को बार बार मैसेज करना अगर वो आपके कांटैक्ट लिस्ट में न हो.
6/11

व्हॉट्सएप कोड को अगर मोडिफाई या बदलने की कोशिश की तब भी
7/11

किसी यूजर को वायरस भेजने के लिए व्हॉट्एस का इस्तेमाल
8/11

किसी दूसरे एप की मदद से किसी यूजर का व्हॉट्सएप हैक करने की कोशिश.
9/11

किसी ने अगर आपके खिलाफ कोई मैसेज या वीडियो को लेकर शिकायत की.
10/11

अगर कई यूजर्स ने आपको ब्लॉक किया तो ये भी आपके लिए दिक्कत की बात हो सकती है.
11/11

व्हॉट्सएप प्लस का इस्तेमाल- क्योंकि ये एक थर्ड पार्टी एप है जिसका व्हॉट्सएप से कोई नाता नहीं है. इस एप में कुछ ऐसे कोड होते हैं जो आपकी निजी जानकारी को लीक कर सकते हैं. इसलिए इसके इस्तेमाल से बचे.
Published at : 19 Nov 2018 08:53 AM (IST)
View More
Source: IOCL





















