Varun Dhawan ने Nora Fatehi संग थिरकाए कदम, देखिए कौन रहा किस पर भारी?
नोरा फतेही और वरुण धवन एक साथ स्ट्रीट डांसर में नज़र आए थे. भले ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था. लेकिन लोगों को इसके गाने और कोरियोग्राफी लोगों को काफी पसंद आई थी.

नोरा फतेही(Nora Fatehi) बेहतरीन डांसर हैं ये तो हम जानते ही हैं लेकिन वो कुछ फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं जिनमें से एक है स्ट्रीट डांसर(Street Dancer) जो बीते साल ही रिलीज़ हुई थी. फिल्म में नोरा फतेही(Nora Fatehi), श्रद्धा कपूर(Shraddha Kapoor) और वरुण धवन(Varun Dhawan) के अलावा भी कई जाने माने चेहरे थे. वहीं फिल्म की रिलीज़ को एक साल पूरा होने पर वरुण और नोरा ने एक साथ इस फिल्म के हिट सॉन्ग गर्मी की ट्यून पर धमाकेदार स्टेप किए. और आप ही देखकर पता कर लीजिए कि आखिर कौन पड़ा किस पर भारी.
दोनों ने मिलाए कदम से कदम
इस वीडियो में नोरा फतेही और वरुण धवन एक साथ डांस करते नज़र आ रहे हैं. मौका है फिल्म रिलीज का एक साल पूरा होने का. भले ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था. लेकिन लोगों को इसके गाने और डांस काफी पसंद आया था. फिल्म थी ही डान्सिंग पर. लिहाज़ा इस खास मौके को डांस करके ही सेलिब्रेट किया गया.
ये वीडियो नोरा फतेही और वरुण धवन के फैंस को खूब पसंद आ रहा है.View this post on Instagram
हाल ही में मनाया नोरा ने अपना जन्मदिन
आपको बता दें कि बीते रोज़ यानि कि 6 फरवरी को ही नोरा फतेही ने अपना जन्मदिन भी मनाया है. वो 29 साल की हो चुकीं हैं और डांस की जबरदस्त शौकीन हैं. मूलरूप से कनाडा की रहने वालीं नोरा पहले मॉडल थीं लेकिन फिर वो बॉलीवुड में अपनी किस्मत चमकाने के लिए भारत आईं. उन्होंने साउथ सिनेमा में काम किया. वो बाहुबली के हिट सॉन्ग मनोहरी में भी नज़र आई थीं. फिर बिग बॉस में आने के बाद उन्हें पहचान मिली. और 2018 में आई फिल्म सत्यमेव जयते के गाने दिलबर ने तो उन्हें रातों रात स्टार ही बना दिया. इसके बाद वो कई और हिट गानों में नज़र आ चुकी हैं जिन पर आज भी लोग जमकर थिरकते हैं.
ये भी पढ़ें ः जानें कौन था Kangana Ranaut का पहला क्रश जिसके बारे में सोचकर करती रहती थीं Salman Khan के इस गाने पर डांसळगीो
Source: IOCL



























