Tunisha Sharma Suicide Case Live: तुनिषा शर्मा मामले में मौसी, मामा और दो ड्राइवरों के बयान आज दर्ज करेगी पुलिस
Tunisha Sharma Suicide Case Updates: तुनिषा शर्मा ने शनिवार को अपने शो के सेट पर सुसाइड कर ली थी. इस मामले में उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान से पुलिस पूछताछ कर रही है. पल-पल की Live अपडेट के लिए बन रहें.

Background
Tunisha Sharma Suicide Case Updates: 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने अपने इसी शो के सेट के मेकअप रूम में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी. एक्ट्रेस की मौत के बाद उनकी मां ने उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद पुलिस ने शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया था और उसे चार दिन की रिमांड पर भी लिया गया था. इस दौरान पूछताछ में उससे कई खुलासे हुए हैं. बीते दिन शीजान खान की रिमांड 30 दिसंबर तक के लिए बढ़ गई थी.
इस बीच चार दिन की पूछताछ के दौरान पुलिस को शीजान खान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड के बारे में पता चला है. पुलिस उस तक कॉन्टेक्ट करने की कोशिश में हैं. वहीं शीजान के मोबाइल से कई लड़कियों की व्हाट्सएप चैट डिटेल्स भी मिली हैं जिन्हें पुलिस एनालिसिस कराएगी. फिलहाल पुलिस शीजान से और पूछताछ कर रही है. पुलिस को शीजान से और खुलासे होने की उम्मीद है.
वहीं तुनिषा मामले को लेकर तमाम सेलेब्स भी बयान दे रहे हैं. बीते दिन एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक लंबे नोट में, 'तुनिषा शर्मा' हैशटैग का इस्तेमाल किया और लिखा, "एक महिला हर चीज का सामना कर सकती है, प्यार, शादी, रिश्ते या यहां तक कि किसी अपने की कमी, लेकिन वह इस चीज कभी नहीं निपट सकती कि उसकी प्रेम कहानी कभी नहीं थी, दूसरे व्यक्ति के लिए उसका प्यार उसका शोषण करने के लिए सिर्फ एक आसान टारगेट था, उस शख्स की जिंदगी में उसकी मौजूदी सिर्फ शारीरिक और भावनात्मक रूप से इस्तेमाल और दुरुपयोग करने के लिए थी."
वहीं एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने भी तुनिषा मामले को लेकर ट्वीट किया और लिखा कि फिल्म इंडस्ट्री में हत्या को आत्महत्या बताने का ट्रेंड चल निकला है. उन्होंने पुलिस से तुनिषा मामले मे मर्डल एंगल से जांच करने की रिक्वेस्ट भी की.
शीजान और तुनिषा की शादी करने की थी प्लानिंग!
तुनिषा आत्महत्या मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस के परिवार के एक करीबी ने बताया है कि शीजान और तुनिषा की शादी करने की प्लानिंग थी. फिलहाल शीजान तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस कस्टडी में है और उससे पूछताछ की जा रही है.
तुनिषा शर्मा के परिवार वालों से मिले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत मामला सुर्खियों में छाया हुआ है. 20 साल की यंग एक्ट्रेस के निधन से हर कोई सदमें में हैं.इस बीच दिवंगत अदाकारा तुनिषा शर्मा के परिवार वालों से केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी मुलाकात की और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी.
TV actor Tunisha Sharma death case | Mumbai: Union minister Ramdas Athawale meets family members of deceased actor Tunisha Sharma. pic.twitter.com/4vKThmNSkK
— ANI (@ANI) December 29, 2022
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















