Bigg Boss 14: टीना दत्ता ने इस वजह से ठुकराया बिग बॉस 14 का ऑफर, हर साल मेकर्स करते हैं अप्रोच
टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता के बिग बॉस 14 के ऑफर्स को ठुकराने की वजह सामने आई हैं.प्राप्त जानकारी के मुताबिक टीना दत्ता को मन मुताबिक फीस नहीं मिल रही थी, जिसकी वजह से उन्होंने इसमें हिस्सा लेने मना कर दिया.

टीवी के सबसे विवादित और पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 14वां सीजन का ग्रैंड प्रीमियर 3 अक्टूबर को ऑन एयर होगा. हर साल की तरह सलमान खान इसे होस्ट करेंगे. शे में ऐजाज खान, जैस्मीन भसीन, निशांत मलकानी सिंह, जिया मनेक, राहुल वैद्या, जान सानू, सारा गुरपाल, पवित्रा पुनिया, स्नेहा उलाल, शहजाद देओल बतौर कंटेस्टेंट इसमें शामिल होंगे.
हाल ही में खबर आई थी कि सीरियल 'उतरन' फेम टीना दत्ता को मेकर्स ने शो में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया था, जिसे बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर नकार दिया था. हालांकि, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, टीना दत्ता को हर साल की तरह इस बार भी अप्रोच किया गया था. इस साल वह शो में हिस्सा लेने के लिए तैयार थीं और इसकी औपचारिक दस्तावेजों पर साइन करने वाली थीं, लेकिन फीस को लेकर मेकर्स और टीना में बात नहीं बन पाई. जिसके बाद टीना ने इसमें हिस्सा लेने से माना कर दिया.
बिग बॉस के नाम लिखा लेटर
टीना ने बिग बॉग बॉस 14 में हिस्सा लेने की रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए अपनी सफाई पेश की थी. उन्होंने बिग बॉस के नाम लिखा,"डियर बिग बॉस, क्या आप जानते हैं कि आपको कितना प्यार किया जाता है? मैं आपको बताती हूं. ऐसा कभी हुआ ही नहीं. हे भगवान! जब से आपके साथ मेरे काल्पनिक रिश्ते की शुरूआत हुई है, तब से मेरा फोन नॉन स्टॉप बजता ही रहता है. मैं उस लड़की की तरह महसूस कर रही हूं, जो अभी-अभी रिश्ते में आई है."
यहां देखिए टीना दत्ता का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on InstagramMy Love Letter To My Favourite Bigg Boss! Ssssh....Romance Kharab Mat Karna ♥️
टीना दत्ता ने ने आगे लिखा,"मीडिया से कॉल आ रहे हैं, हम दोनों को लेकर हेडलाइंस सामने आ रही हैं, काफी उत्सुकता है. मैं सोच रही हूं कि ये खिचड़ी कैसे पकी है? मेरे प्रिय, हमारी जोड़ी न तो स्वर्ग में बनी है और न ही धरती पर और न ही भारतीय टेलीविजन में, लेकिन याद रखना मैं तुमसे अब भी प्यार करती हूं, लेकिन एक दर्शक के तौर पर, प्रतिभागी के तौर पर नहीं. लव टीनजी टीना दत्ता.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























