जब ब्रेकअप के बाद ये है मोहब्बतें की इशिता ने कर दी थी हदें पार, लेने लगी थी काले जादू का सहारा
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ लव लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं. लेकिन, ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस का बुरा हाल हो गया था.

Divyanka Tripathi Did Black Magic: ये है मोहब्बतें फेम इशिता उर्फ दिव्यांका त्रिपाठी ने टीवी एक्टर विवेक दहिया के संग शादी की है.एक्ट्रेस अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं और अपने पति से बेइंतहा मोहब्बत भी कहती हैं. लेकिन, एक दौर ऐसा था जब दिव्यांका का दिल किसी और के लिए धड़का करता था.
उस शख्स के प्यार में दिव्यांका इस कदर पागल हो गई थीं कि धोखा खाने के बाद भी उसे अपनी जिंदगी में वापस लाने के लिए काले जादू का सहारा लेने लग गई थीं.ये बात खुद दिव्यांका ने एक टॉक शो के दौरान बताई थी.जी हां, एक दौर था जब दिव्यांका को विवेक से नहीं बल्कि टीवी के पॉपुलर एक्टर शरद मल्होत्रा से बेशुमार प्यार था.
बनूं मैं तेरी दुल्हन के सेट पर हुई थी मुलाकात
दोनों की मुलाकात बनूं मैं तेरी दुल्हन के सेट पर हुई थी. पहले दोनों में दोस्ती हुई, फिर धीरे-धीरे प्यार हो गया.ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आया करती थी.दोनों ने करीब एक दूसरे को 8 साल तक डेट किया, फैंस तो इनकी शादी के सपने संजोने लगे थे.
View this post on Instagram
8 साल डेट करने के बाद हुआ ब्रेकअप
लेकिन, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. 8 साल बाद जब दोनों का ब्रेकअप हुआ तो इनके फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं था. ब्रेकअप के बाद दिव्यांका का बुरा हाल हो गया था, वो बुरी तरह से टूट चुकी थीं. राजीव खंडेलवाल के टॉक शो में दिव्यांका ने बताया था कि वो शरद को अपनी जिंदगी में दोबारा वापस लाना चाहती थीं.
शरद को पाने के लिए किया काला जादू
ऐसे में उन्होंने सारी हदें पार कर दी थीं. दिव्यांका के लिए ये यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था कि उनका शरद से ब्रेकअप हो गया है. शरद को वापस अपनी जिंदगी में लाने और अपने रिश्ते को बचाने के लिए काला जादू का सहारा लेने लगी थीं.
View this post on Instagram
2016 में विवेक दहिया संग की शादी
वैसे, इन सब से दिव्यांका को दुख के बदले कुछ भी हासिल नहीं हुआ, लंबे वक्त तक बुरे वक्त से गुजरने के बाद उन्होंने कुछ को संभाला और मूवऑन किया. शरद संग रिश्ता टूटने के बाद दिव्यांका की लाइफ में विवेक दहिया की एंट्री हुई और फिर इस कपल ने 2016 में सात फेरे ले लिए.
ये भी पढ़ें:-लिवर में ट्यूमर से जूझ रही हैं दीपिका कक्कड़, जानें- बिना एक्टिंग किए कैसे लाखों कमा रहीं एक्ट्रेस
Source: IOCL























