एक्सप्लोरर
Bigg Boss 12: दीपक के झूठ पर सलमान खान हुए गुस्सा, लगाई फटकार
Bigg Boss 12: वीकेंड का वार एपिसोड में सबसे बड़ा ट्विस्ट डबल इविक्शन का आने वाला है.

टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आज दूसरे हफ्ते का वीकेंड का वार एपिसोड लेकर आएंगे. इस हफ्ते सलमान खान घरवालों की हरकतों का हिसाब तो लेंगे ही, साथ ही घरवालों के आरोप का जवाब देने के लिए एक जोड़ी को कटघरे में भी बुलाएंगे. कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस प्रोमो में घरवाले दीपक को निशाने पर लेते हुए उनपर कई तरह के आरोप लगाते हुए दिख रहे हैं. सलमान खान भी वीकेंड का वार एपिसोड में दीपक को इन आरोपों का जवाब देने के लिए दीपक-उर्वशी को कटघरे में बुलाने वाले हैं. बिग बॉस का डबल धमाका, कृति-रोशमी के बाद इस कंटेस्टेंट को किया घर से बाहर सबा-सोनी ने दीपक पर आरोप लगाया है कि वह हर दिन सबके सामने अच्छा बनने के लिए किसी एक कंटेस्टेंट की तारीफ करता है और फिर बाद में पीठ पीछे उन्हीं कंटेस्टेंट की बुराई करते हुए दिखाई देता है. वहीं इन सवालों का आरोपों का जवाब देते हुए दीपक कहते हैं कि ''इस घर में किसी से पूछ लीजिए जो भी बात होती है. हम उसके मुंह पर कह देते हैं.''
कटघरे में आरोपों की सफाई के दौरान एक मौका ऐसा भी आता है जब सलमान खान दीपक की किसी बात पर गुस्सा हो जाते हैं. सलमान खान दीपक और उर्वशी को धमकाते हुए कहते हैं कि क्या आपको लगता है मैंने ये नहीं देखा. Bigg Boss 12: वीकेंड का वार एपिसोड में इस जोड़ी की हुई घर से छुट्टी इन सबके अलावा आज के एपिसोड में सबसे बड़ा ट्विस्ट डबल इविक्शन का आने वाला है. हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि पहले कृति-रोशमी की जोड़ी को घर से बाहर किया जाएगा और फिर बाद में निर्मल खुद रोमिल को बचाने के लिए घर से बाहर चले जाएंगे.Kya contestants de payenge @BeingSalmanKhan ke teekhe sawaalon ka jawaab? Janne ke liye dekhiye #WeekendKaVaar aaj raat 9 baje! #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/n8FMPXC8Pg
— COLORS (@ColorsTV) September 29, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















