Vishal Mega Mart Security Guard Meme: ये मामला बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पहुंच गया, शाहिद कपूर-ब्रैड पिट को मिली नौकरी! मजेदार हैं मीम्स
Vishal Mega Mart Security Guard Meme: 'विशाल मेगा मार्ट' में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी वाले मीम आपने देखे ही होंगे. हम आपके लिए चुनकर कुछ ऐसे मीम लेकर आए हैं जिन्हें देख आप हंसी नहीं रोक पाएंगे.

Vishal Mega Mart Security Guard Meme: जरा सा टाइम निकालकर या फिर फ्री टाइम में, जब भी आप इंस्टा रील्स पर जाकर कुछ बढ़िया देखने की तलाश में होते होंगे, तो हर बार 'विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड' की नौकरी से जुड़ा एक मीम दिख जाता होगा! ऐसा पिछले कुछ दिनों से बार-बार हो रहा है.
इस समय वायरल हो रहे हजारों मीम्स में एक बहुत बड़ा प्रतिशत ऐसे मीम्स का है जो 'विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड' की जॉब से जुड़ा हुआ है. इन मीम्स को और मजेदार बनाने के लिए इंस्टा यूजर्स ने बॉलीवुड और साउथ फिल्मों से लेकर हॉलीवुड फिल्मों तक की क्लिप्स का सहारा ले लिया है, जो काफी मजेदार होता जा रहा है. तो चलिए नजर डालते हैं मीम्स पर जिन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पर वायरल हो रहे हैं ये मीम
बॉलीवुड फिल्मों के सीन्स का इस्तेमाल
शाहिद कपूर और अमृता राव की सुपरहिट फिल्म 'विवाह' का एक सीन वायरल हो रहा है, जिसमें मीम की दुनिया में मतलब कुछ इस तरह से बदल दिया गया है- शाहिद कपूर और अमृता राव के बीच शादी से पहले एक-दूसरे को जानने की ख्वाहिश में बातचीत शुरू होती है, और बातों ही बातों में शाहिद कपूर बता देते हैं कि वो विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड हैं, बस फिर क्या अगले ही पल शादी हो जाती है.
View this post on Instagram
साउथ फिल्मों की क्लिप्स का इस्तेमाल
चिरंजीवी की फेमस फिल्म इंद्रा-द टाइगर का भी एक सीन वायर हो रहा है. इसका मतलब मीम की दुनिया में इतना मजेदार बन पड़ा है- इसमें एक सीन में प्रकाश राज अपनी बेटी सोनाली बेंद्रे की शादी करवाने के लिए चिरंजीवी के आगे हाथ फैला देते हैं. वो भी इसलिए क्योंकि उन्हें पता चल जाता है कि चिरंजीवी ने विशाल मेगा मार्ट में गार्ड की परीक्षा पास कर ली है.
View this post on Instagram
हॉलीवुड फिल्म के वीडियो भी हो रहे इस्तेमाल
'मीमबाजों' ने क्वेंटिन टेरेंटिनो जैसे दुनिया के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक की फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' की वीडियो क्लिप को भी 'विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड' की नौकरी से जोड़कर उसका पूरा मतलब ही बदल डाला. मीम की दुनिया में इसका क्या मतलब निकलता है वो भी समझ लीजिए...
इस सीन में लियोनार्डो डिकैप्रियो, ब्रैड पिट के कंधे पर सिर रखकर इसलिए रो रहे हैं क्योंकि उनका सेलेक्शन सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी में नहीं हुआ और वो 0.69 पॉइंट से पीछे रहे गए. जबकि ब्रैड पिट का सेलेक्शन हो चुका है और विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने चले जाएंगे.
View this post on Instagram
टीवी के फेमस सीरियल की क्लिप भी हो रही इस्तेमाल
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का वीडियो भी इस्तेमाल किया गया है जो काफी मजेदार है. इस वीडियो का संदर्भ पूरी तरह से बदलते हुए ऐसे दिखाया गया है कि जेठालाल इसलिए दुखी हैं क्योंकि उनका सेलेक्शन भी इस नौकरी में नहीं हो पाया.
View this post on Instagram
कैसे शुरू हुआ मीम का ये दौर
विशाल मेगा मार्ट के सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के एक विज्ञापन के बाद से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया और लोग इस पर मजेदार मीम्स बनाने लगे. हालांकि, कुछ लोगों का ये भी कहना है कि इन मीम्स की शुरुआत तब हुई जब किसी सिक्योरिटी गार्ड ने मजाक मजाक में अपनी सैलरी एक रील में डेढ़ लाख बता दी. खैर सच कुछ भी हो लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ भी कभी भी वायरल हो सकता है और इसका ताजा उदाहरण आप देख सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















