एक्सप्लोरर
VIDEO: देखिए गर्लफ्रेंड अनुष्का को किस नाम से बुलाते हैं विराट कोहली
वीडियो में विराट कोहली ने अनुष्का के निकनेम का खुलासा किया है.

नई दिल्ली : दिवाली स्पेशल चैट शो में विराट कोहली और आमिर खान के एक साथ दिखने की खबर है. इसे लेकर बॉलीवुड और क्रिकेट के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस शो में दोनों अपनी जिंदगी की रोचक और अहम बातों को दर्शकों के साथ शेयर करेंगे. जहां एक क्रिकेट में अपने जादुई बैटिंग की वजह से जाना जाता है, तो वहीं दूसरे को शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है.
टेलीविजन के दर्शकों को इस शो का बेसब्री से इंतजार है. 'जी टीवी' ने इस शो का टीजर रिलीज किया है, जिसमें दोनों ही काफी मस्ती के मू़ड में दिखे हैं. इस शो का प्रसारण जी टीवी पर 15 अक्टूबर को दोपहर के 12 बजे किया जाएगा. प्रोमो वीडियो में भांगड़ा डांस करने के अलावा विराट ने अनुष्का के निकनेम का खुलासा करते हुए कहा, ''नुष्की काफी ईमानदार हैं.''
टेलीविजन के दर्शकों को इस शो का बेसब्री से इंतजार है. 'जी टीवी' ने इस शो का टीजर रिलीज किया है, जिसमें दोनों ही काफी मस्ती के मू़ड में दिखे हैं. इस शो का प्रसारण जी टीवी पर 15 अक्टूबर को दोपहर के 12 बजे किया जाएगा. प्रोमो वीडियो में भांगड़ा डांस करने के अलावा विराट ने अनुष्का के निकनेम का खुलासा करते हुए कहा, ''नुष्की काफी ईमानदार हैं.'' यहां उन्होंने 'नुष्की' अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के लिए कहा है. विराट ने यह भी बताया, ''मैं प्यार में एक ही बार गिरा हूं.'' खबर है कि वे अनुष्का की तारीफ करने के साथ-साथ बुराई भी करते नजर आएंगे. वैसे भी अनुष्का की लेटलतीफी उन्हें ज्यादा पसंद नहीं है. दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. वहीं कलर ब्लॉक गेम में आमिर ने अपने फास्टेस्ट टाइम 28 सेकंड के रिकॉर्ड के अलावा यह भी खुलासा किया कि वे एक बार काफी मोटे हो गए थे. दोनों के बारे में और ज्यादा जानने के लिए दर्शकों को अगले रविवार का इंतजार करना पड़ेगा.Dekhiye Diwali Special, Aamir aur Virat ke saath! Tune in on 15 Oct at 12pm!@aamir_khan @imVkohli @Aparshakti#DilwaaliWithAamirAndVirat pic.twitter.com/yMzDvF3Qbx
— Zee TV (@ZeeTV) October 12, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
स्पोर्ट्स
साउथ सिनेमा
Source: IOCL






















