Tejasswi Prakash के बॉडीगार्ड ने दी पैपराजी को धमकी, बीच इवेंट में हुई खूब धक्का-मुक्की
Tejasswi Viral Video: तेजस्वी प्रकाश की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमे उनके बॉडीगार्ड मीडिया को धमकी देते नजर आ रहे हैं.

Tejasswi Prakash Bodyguard Viral Video: सोशल मीडिया पर तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड चीखते चिल्लाते मीडिया पर गुस्सा निकालते नजर आ रहे हैं. तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की तस्वीरें और वीडियो लेने की होड़ में पैपराजी के बीच खूब धक्का-मुक्की हुई जिसके बाद तेजस्वी प्रकाश के बॉडीगार्ड का गुस्सा मीडिया को झेलना पड़ा.
दरअसल हुआ यूं कि जब तेजस्वी प्रकाश ब्लैक लेदर ड्रेस में इवेंट में एंट्री करने के लिए अपने बॉडीगार्ड के साथ निकलती हैं तो उन्हें देख उनकी तस्वीरें लेने के लिए वहां खड़े कैमरामैन एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करने लग जाते हैं. इस दौरान तेजस्वी भी उन्हें संभल कर फोटो लेने की हिदायत देती हैं.
What a behavior 😠😡 of these media this is not be tolerated so it's humle request to all media don't do this type of nasty behavior with queen @itsmetejasswi #TejasswiPrakash
— Devil 😈 (@Tejassw67034514) December 14, 2022
#TejaTroops pic.twitter.com/Fjj9CKZqyE
तेजस्वी प्रकाश की बात को नजरअंदाज करते हुए फोटोग्राफर एक दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे थे. तेजस्वी प्रकाश के बॉडीगार्ड उन्हें घेरे हुए फोटोग्राफर से दूर इवेंट में ले जाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन इस धक्का मुक्की को देख वहां खड़ी सिक्योरिटी का भी चेहरा गुस्से से लाल हो गया और मीडिया को तेजस्वी के सिक्योरिटी पर्सन ने धमकी दे डाली . तेजस्वी के बॉडीगार्ड ने इस दौरान कहा कि -मैं मारूंगा मैं पहले ही बता रहा हूं...
इस इवेंट में जहां मीडिया और तेजस्वी प्रकाश की सिक्योरिटी के बीच अनबन होती नजर आई. तो वहीं तेजस्वी प्रकाश इस सिचुएशन को बड़े ही शांति से हैंडल करती दिखीं. जानकारी के लिए बता दें बिग बॉस की विनर तेजस्वी प्रकाश इन दिनों करण कुंद्रा के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों के बाजार में छाई हुई हैं. तेजस्वी एक के बाद एक कामयाबी के शिखर पर चढ़ते हुए टीवी इंडस्ट्री में अपना परचम लहरा रही हैं.
यह भी पढ़ें- Ram Charan की पत्नी Upasana का छलका था दर्द, कहा- शादी के 10 साल बाद भी मां न बनने पर सुनने पड़ते थे ताने...
Source: IOCL






















