क्या सच में हो गई ‘टप्पू’ और ‘सोनू’ की शादी? मंदिर में दूल्हा-दुल्हन बनकर ली सेल्फी, शॉक्ड हुए भिड़े-जेठालाल
Tarak Mehta New Promo: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दर्शकों को एक बहुत बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. दरअसल जल्द ही टप्पू और सोनू शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma: टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों काफी दिलचस्प बना हुआ है. दरअसल शो में टप्पू और सोनू की शादी ट्रैक दिखाया जा रहा है. जिसमें वो घर से भागकर मंदिर में शादी करते दिखाई दिए. इतना ही नहीं शादी के बाद दोनों एक-दूसरे के साथ सेल्फी लेते और ये ऐलान करते भी दिखे कि अब वो शादीशुदा है. जिसे देख भिड़े और जेठालाल सदमे में नजर आते हैं.
क्या सच में हो गई सोनू-टप्पू की शादी?
दरअसल शो के हालिया एपिसोड में दिखाया गया था कि अपनी शादी के दबाव से तंग आकर टप्पू और सोनू घर से भाग जाते हैं और मंदिर में शादी करने का फैसला लेते हैं. इसी बीच उनके कांड की भनक दोनों के परिवार को लग जाती है और वो उन्हें ढूंढने निकल जाते हैं. तभी टप्पू एक फूल की दुकान से वरमाला लेकर ऑनलाइन पेमेंट करता है और उसका मैसेज जेठालाल के फोन में आता है. इसी से टप्पू और सोनू की फैमिली उनकी लोकेशन ढूंढ लेती हैं.
टप्पू-सोनू को देख जेठालाल और भिड़े हुए शॉक्ड
इसके बाद सोनू के पिता आत्माराम भिड़े और टप्पू के पापा जेठालाल उस फूल की दुकान पर पहुंचते हैं. जहां वो फूल वाला बताता कि उन्होंने शादी के लिए वरमाला ली थी. ये बात सुनकर दोनों को ही गहरा सदमा लगता है और वो उन्हें रोकने के लिए मंदिर की तरफ दौड़ते हैं. तभी दूल्हा-दुल्हन बने टप्पू और सोनू उन्हें देख लेते हैं. लेकिन फिर भी एक-दूसरे को माला पहना देते हैं. इसके बाद टप्पू ऐलान करता है कि वो अब शादीशुदा है.
हालांकि अभी तक इस बात खुलासा नहीं हुआ है कि सच में टप्पू और सोनू ने शादी कर ली है या फिर ये टीआरपी के लिए मेकर्स को कोई बड़ा खेल है. इसका खुलासा आज यानि सोमवार को टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में होने वाला है. जिसका अब शो के फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
Source: IOCL






















