एक्सप्लोरर
आखिरी शूट में देखने को मिला 'डाक्टर हाथी' का ये अंदाज, 'बबीता' ने ऐसे किया याद
'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में उनके साथ काम करने वाले स्टार्स भी उन्हें याद करते हुए उनसे जुड़ी हुई कहानियां बता रहे हैं.

'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में 'डाक्टर हाथी' का यादगार किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाम ने 9 जुलाई को आखिरी सांस ली. 'डाक्टर हाथी' के जाने से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को सदमा लगा है. कवि कुमार आजाद के अंतिम संस्कार के वक्त 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' की पूरी स्टार कास्ट काफी इमोशनल हो गई. इतना ही नहीं मेकर्स ने 'डाक्टर हाथी' को श्रद्धांजलि देने के लिए एक वीडियो भी जारी किया है. वहीं 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में उनके साथ काम करने वाले स्टार्स भी उन्हें याद करते हुए उनसे जुड़ी हुई कहानियां बता रहे हैं. उनके साथ सीरियल में 'बबीता' का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने कवि कुमार को याद करते हुए उनके शूट का लास्ट वीडियो शेयर किया है. मुनमुन दत्ता ने डॉक्टर हाथी को याद करते हुए लिखा है, ''हम ऐसे आपको याद कर रहे हैं और ऐसे ही हमेशा आपको याद करते रहेंगे. आप हमेशा सबको मुस्कुराते हुए ही मिलते थे. हमें दूर से ही पता चल जाता था कि आप आ रहे हैं. किसी भी स्थिति हो, पर आप खुश ही रहते थे.''
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
Source: IOCL






















