वजन को लेकर मिल रहे तानों पर फूटा सुंबुल तौकीर का गुस्सा, बोलीं - ‘मैं अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही हूं...’
Sumbul Touqeer Khan Trolled: टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान हाल ही में उन ट्रोलर्स पर भड़कती हुई दिखाई दी. जो लगातार एक्ट्रेस को उनके वजन को लेकर ताने कस रहे हैं.

Sumbul Touqeer Khan Angry Trollers: एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) ने टीवी शो ‘इमली’ से छोटे पर्दे पर अपनी दमदार पहचान बनाई थी. इसके बाद वो बिग बॉस समेत कई हिट शोज में काम कर चुकी हैं. पिछले कुछ दिनों से सुंबुल सोशल मीडिया पर अपने लुक्स और बढ़ते वजन को लेकर ट्रोल हो रही हैं. जिनपर अब एक्ट्रेस का गुस्सा फूटा और उन्होंने ट्रोलर्स को करार जवाब दिया है.
ट्रोलर्स को सुंबुल ने दिया मुंहतोड़ जवाब
दरअसल सुंबुल तौकीर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ट्रोलर्स पर भड़कती हुई दिखाई दी. एक्ट्रेस ने लिखा कि, "कुछ विक्टोरिया सिक्रेट मॉडल की मेरे बारे में कमेंट्स और ट्वीट्स पढ़ रही थी और मैं कह सकती हूं कि मैं इससे ज्यादा अपनी जिंदगी में कभी भी गुस्सा नहीं हुई. मैं बहुत ही प्यार से आपसे ये कह रही हूं कि ये सब बंद करें और मुझे मेरी जिंदगी शांति से जीने दें. अगर आपको लगता है कि मैं अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही हूं तो मुझे करने दें जो भी मैं कर रही हूं. क्योंकि मैं थक चुकी हूं..."

क्यों बढ़ रहा है सुंबुल तौकीर खान का वजन?
सुंबुल तौकीर खान ने इस पोस्ट में अपने बढ़ते वजन को लेकर भी बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि, "मेरे वजन बढ़ने का कारण मेरी कुछ दवाइयां हैं. जिन्हें न्यूरोलॉजिस्ट और साइकैट्रिस्ट ने खाने के लिए कहा था. ये मुझे बिल्कुल भी सूट नहीं हुईं तो अब अपना मुंह आप लोग बंद रखें."
आखिरी बार इस शो में नजर आईं सुंबुल
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुंबुल आखिरी बार टीवी शो 'जादू तेरी नजर' में नजर आई थी. इस शो में उन्होनें एक कैमियो रोल निभाया था. सुंबुल सलमान खान के शो बिग बॉस के 16वें सीजन में नजर आई थी. इसमें वो शालीन भनोट की वजह से खूब सुर्खियों में रही थी.
ये भी पढ़ें -
Source: IOCL
























