सुशांत सिंह के बाद प्रिया मराठे की मौत, 'पवित्र रिश्ता' की बाकी स्टारकास्ट अब कहां है?
पवित्र रिश्ता फेम प्रिया मराठे ने 38 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्ट्रेस की मौत के बाद टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर देखने को मिल रही है. इस बीच शो के और कलाकार चर्चा में छाए हुए हैं.

पवित्र रिश्ता में अंकिता लोखंडे की बहन की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली प्रिया मराठे का निधन हो चुका है. प्रिया सिर्फ 38 साल की थीं और लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं. एक्ट्रेस ने 31 अगस्त को अंतिम सांस ली. एक्ट्रेस के असमय मौत से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
प्रिया मराठे से पहले पवित्र रिश्ता में मानव की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक्टर 2020 में 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर ने आत्महत्या की थी. चलिए जानते हैं इन दोनों के अलावा पवित्र रिश्ता के और कलाकार क्या कर रहे हैं.
View this post on Instagram
अंकिता लोखंडे
'पवित्र रिश्ता' में अर्चना की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली अंकिता लोखंडे बड़े पर्दे और टीवी पर एक्टिव हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस को 'लाफ्टर शेफ्स - अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' में देखा गया था. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं.
View this post on Instagram
आशा नेगी
आशा नेगी ने 'पवित्र रिश्ता' शो में पूर्वी की भूमिका निभाकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. आशा अब छोटे पर्दे पर नजर नहीं आती हैं. बल्कि अब वो ओटीटी पर ज्यादा सक्रिय हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस को 'क्रिमिनल जस्टिस' में देखा गया था.
View this post on Instagram
ऋत्विक धनजानी
'पवित्र रिश्ता' में ऋत्विक धनजानी ने अर्जुन की भूमिका निभाई थी. ऋत्विक भी अब ओटीटी पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं. छोटे पर्दे पर वो रियलिटी शोज होस्ट करते भी दिखाई देते हैं. एक्टर को आखिरी बार 'हाफ लव हाफ अरेंज्ड' में देखा गया था.
View this post on Instagram
हितेन तेजवानी
सुशांत सिंह राजपूत ने जब 'पवित्र रिश्ता' शो छोड़ दिया था तब हितेन तेजवानी को मानव के कैरेक्टर में देखा गया था. एक्टर इन दिनों स्टार प्लस के 'शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
उषा नाडकर्णी
'पवित्र रिश्ता' शो में उषा नाडकर्णी ने सविता दामोदर देशमुख की भूमिका निभाई थी. उन्हें खडूस सास के रोल में काफी पसंद किया गया था. आखिरी बार एक्ट्रेस सोनी लिव की क्राइम थ्रिलर सीरीज 'कनखजूरा' में देखा गया था.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:-रील्स बना मिली पॉपुलैरिटी, अब टीवी पर छाई प्राची सिंह, इस शो में निभा रही हैं अहम भूमिका
Source: IOCL






















