क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में होगी Ronit Roy की एंट्री? एकता कपूर के शो को लेकर एक्टर ने कहा ये
Ronit Roy on Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu 2: रोनित रॉय ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी में 8 साल काम किया था. अब एक्टर ने इसमें कमबैक को लेकर रिएक्ट किया है.

Ronit Roy on Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu 2: एकता कपूर का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी आईकॉनिक शो रहा है. अब इसका दूसरा सीजन आने वाला है. इस शो में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय नजर आएंगे. स्मृति और अमर ने शो में तुलसी और मिहीर का रोल प्ले किया था. हालांकि, अमर ने कुछ साल बाद शो छोड़ दिया था. फिर रोनित रॉय ने मिहीर के रोल में एंट्री ली थी.
अब नए सीजन में स्मृति और अमर नजर आएंगे. शो में रोनित रॉय नहीं दिखेंगे. रोनित रॉय ने इसे लेकर रिएक्ट किया है.
रोनित रॉय ने क्योंकि को लेकर कहा ये
रोनित रॉय ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, 'मैं खुश हूं कि वो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 लेकर आ रहे हैं. दुर्भाग्य से मैं इसका हिस्सा नहीं हूं. क्योंकि सास भी कभी बहू थी हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा. मैंने 8 साल क्योंकि सास भी कभी बहू थी किया. मैं मेकर्स और कास्ट-क्रू को शो के लिए विश करता हूं. मैं शो देखने के लिए एक्साइटेड हूं.'
View this post on Instagram
क्या वो टीवी पर लंबे समय तक चलने वाले शो में काम करेंगे? इस सवाल के जवाब में रोनित रॉय ने बताया, 'मैं लंबे शो करने या लंबे समय तक टीवी पर बने रहने के खिलाफ नहीं हूं. हालांकि, जैसा मैंने बताया कि टीवी पर अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. जब मैंने शुरुआत की थी तब से लेकर अभी तक 25 साल बीत चुके हैं. अब दुनिया बदल गई है. टीवी पर कई चीजें बदलने और ठीक करने जरुरत है. तो जब ऐसा हो जाएगा तो मैं वापस आ जाऊंगा. तब तक मैं जहां हूं, वहीं खुश हूं.'
ये भी पढ़ें- शोभिता से मालविका तक, हैंडलूम साड़ी में बला की हसीन लगती हैं ये साउथ एक्ट्रेस, आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















