KBC 14: स्कूल में मैथ से बहुत डरते थे Amitabh Bachchan, ये रखा था फुल फॉर्म, जानकर आप भी करेंगे रिलेट
Amitabh Bachchan On Maths Full Form: क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के मंच पर होस्ट अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि, उन्होंने स्कूल में मैथ का फुल फॉर्म रखा था. ये बहुत ही मजेदार है.

Kaun Banega Crorepati 14: स्कूल में हमेशा एक सब्जेक्ट जरूर ऐसा होता है, जो हम बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं. सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाले सब्जेक्ट्स में मैथ्स सबसे ऊपर आता है. ज्यादातर लोग स्कूल में मैथ्स से दूर भागते हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का भी यही हाल था. बिग बी को भी स्कूल में मैथ बिल्कुल पसंद नहीं थी. उन्होंने तो मैथ का ऐसा फुल फॉर्म रखा था, जिससे हर कोई रिलेट कर सकता है. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.
क्विज बेस्ट रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने मैथ को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर कीं. उन्होंने ये जिक्र उस वक्त किया, जब शो में एक मैथ की टीचर कंटेस्टेंट बनकर आईं. हालिया एपिसोड में सूरत की रहने वाली वैभवी हॉटसीट पर बैठीं. अमिताभ बच्चन ने उनके बारे में पूछा तो कंटेस्टेंट ने बताया कि, वह एक मैथ टीचर हैं.
बिग बी ने मैथ का रखा था ये फुल फॉर्म
मैथ का नाम सुनकर बिग बी शॉक हो गए. उन्होंने इस सब्जेक्ट को ‘भयंकर’ बताया. बिग बी उनसे पूछते हैं कि, क्या उनके स्टूडेंट्स मैथ पढ़ने में इंट्रेस्ट लेते हैं. इस पर वैभवी हामी भरती हैं. फिर बिग बी कहते हैं कि, ये बहुत ही भयंकर सब्जेक्ट है. उन्होंने ये भी बताया कि, स्कूल में उन्होंने मैथ का फुल फॉर्म रखा था. MATHS की फुल फॉर्म थी- मेरी आत्मा तुझे हमेशा सताएगी. बिग बी की ये बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं.
शो में हमेशा बिग बी महिला कंटेस्टेंट्स को टिश्यू पेपर देते हैं. जब वैभवी मंच पर आकर रो पड़ती हैं, तब बिग बी उन्हें टिश्यू पेपर देकर मजाक में कहते हैं कि, फिर से उनकी ड्यूटी शुरू हो गई है. वैभवी शो से 10 हजार रुपये जीतकर घर जाती हैं.
यह भी पढ़ें- शादी के बाद असमिया लुक में नजर आईं Devoleena Bhattacharjee, व्हाइट साड़ी-गोल्ड ज्वेलरी में लगीं बेहद खूबसूरत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















