होटल रूम में हुआ ऑडिशन, डायरेक्टर ने की लाइन क्रॉस करने की कोशिश, जैस्मिन भसीन ने खुद को ऐसे बचाया
जैस्मिन भसीन टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वो बिग बॉस, नागिन जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. जैस्मिन ने बताया कि उनके साथ ऑडिशन में डरावनी घटना हुई थी.

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को शो दिल से दिल तक के लिए जाना जाता है. जैस्मिन कई बड़े शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने डरावने ऑडिशन की घटना के बारे में बताया. ये घटना उनके करियर की शुरुआत में हुई थी.
द हिमांशु मेहता शो में उन्होंने बताया कि एक डायरेक्टर ने लाइन क्रॉस करने की कोशिश की थी.
होटल रूम में हुआ ऑडिशन
जैस्मिन ने कहा, 'मैं ऑडिशन के लिए मुंबई आई थी. जुहू के एक होटल में मीटिंग थी. वहां बहुत सारी लड़कियां और एक्ट्रेसेस इंतजार कर रही थीं. वहां कई कोऑर्डिनेटर थे. हर कोई मीटिंग के लिए जा रहा था. जब मेरी बारी आई तो मैं ये देखकर डर गई कि एक आदमी शराब पी रहा है और उसने मुझे ऑडिशन देने के लिए कहा. कोऑर्डिनेटर भी कमरे से चला गया था. तो शुरू में मैं डर गई.'
View this post on Instagram
जैस्मिन के साथ की गलत हरकत की कोशिश
आगे जैस्मिन ने कहा, 'उसने मुझे कहा कि मुझे ये एक सीन करना होगा तो मैंने कहा सर, ओके. मैं ये सीन तैयार करती हूं और कल आकर परफॉर्म करती हूं. तो उसने कहा नहीं, नहीं तुम्हें ये अभी करना होगा. उसने मुझे सीन के बारे में बताया- तुम्हारा लवर जा रहा है और तुम्हें उसे रोकना होगा. तो मैंने ये किया. फिर उसने कहा कि ऐसे नहीं और फिर उसने मुझे लॉक कर दिया और कुछ और करने की कोशिश करने लगा. लेकिन मैंने अपनी स्किल्स इस्तेमाल की और वहां से भाग गई. तो मैंने डिसाइड किया कि कोई भी मीटिंग होटल रूम में नहीं करूंगी. पूरी जिंदगी में कभी नहीं.'
वर्क फ्रंट पर जैस्मिन हिंदी टीवी शोज के अलावा अब पंजाबी फिल्मों में भी किस्मत आजमा रही हैं.
ये भी पढ़ें- Kyunki Saas bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: अपनी भाभी नंदिनी को बेइज्जत करेगी परिधि, तुलसी को धमकी देगा वीरेन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















