इंडियाज़ बेस्ट डांसर कंटेस्टेंट के साथ बीच सड़क पर बदसलूकी, घसीटकर ले गई पुलिस... कलाकार ने बयां किया दर्द
Varun Dagar: घटना के बारे में बताते हुए वरुण ने कहा कि वह दिल्ली के कनॉट प्लेस में परफॉर्मेंस दे रहे थे. यह उनका कॉमन प्लेस है और उन्होंने कहा कि पुलिस अक्सर हस्तक्षेप करती है.

Varun Dagar: दिल्ली पुलिस की तरफ से एक कलाकार की पिटाई करने का मामला सामने आया है. कलाकार की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अब यह पता चला है कि वह कलाकार कोई और नहीं इंडियाज बेस्ट डांसर के एक्स कंटेस्टेंट वरुण डागर थे. वरुण को कथित तौर पर पुलिस और कुछ राहगीरों ने पीटा था. उन्होंने अपने साथ हुए बुरे सलूक के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि इस घटना ने उन्हें हिला कर रख दिया है, हालांकि, उन्होंने कहा कि वह घटना के बाद अपने जुनून को प्रभावित नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि वह किसी से नफरत नहीं करना चाहते लेकिन आश्चर्य है कि लोगों के दिल में इतनी नफरत क्यों है.
घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए वरुण ने कहा कि वह दिल्ली के कनॉट प्लेस में परफॉर्मेंस दे रहे थे. यह उनका कॉमन प्लेस है और उन्होंने कहा कि पुलिस अक्सर हस्तक्षेप करती है और उनके प्रदर्शन को रोक देती है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा, "चूंकि पहले ऐसा कई बार हो चुका है, इसलिए मैंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. अगर यह कानून के खिलाफ नहीं है तो वे हमें कैसे रोक सकते हैं? दर्शक हमारे लिए चीयर कर रहे थे जाहिर है इससे वे नाराज हो सकते थे.”
पुलिस ने की बदसलूकी
View this post on Instagram
उन्होंने कहा कि पार्किंग के कुछ कर्मचारियों ने उन पर भी हमला किया. वरुण ने बताया कि उनमें से एक ने उनका कॉलर पकड़ा और दूसरे ने उनका गिटार ले लिया. उन्हें सरेआम घसीटा गया और पुलिस वैन में ले जाया गया. वरुण ने कहा, "मुझे उनकी तरफ से मारा गया था, मेरे बालों से खींचा गया था. मेरे साथ एक अपराधी की तरह व्यवहार किया गया."
वरुण ने कहा, "मैं उस अधिकारी के चेहरों को जानता हूं जो उस क्षेत्र में काम करता है. ये अलग थे. साथ ही पार्किंग अटेंडेंट को स्थानीय लोगों से मारपीट करने का अधिकार किसने दिया है? यह बहुत अनावश्यक था और इसने मुझे वास्तव में आहत किया है." उन्होंने कहा कि उन्हें अधिकारी ने मारा और जबरन पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
ये भी पढ़ें : Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan के सेट पर इस शख्स से सबसे ज्याद क्लोज़ थीं शहनाज गिल, बताया कैसी होती थीं बातें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















