एल्विश यादव शादी से पहले रहेंगे लिव-इन में? बोले- 'घरवालों ने कभी रहने ही नहीं दिया'
Elvish Yadav Live- In Relationship: यूट्यूबर एल्विश यादव अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. इस बार उन्होंने लिवइन रिलेशनशिप को लेकर बात की है.

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद से वो सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने लिवइन रिलेशनशिप को लेकर कमेंट किया है. उनके कमेंट को लेकर दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने आलोचना की थी. जिसके बाद से वो काफी ट्रोल हुए हैं. अब कथावाचक के कमेंट के बाद एल्विश यादव ने नया व्लॉग शेयर किया है जिसमें वो लिवइन रिलेशनशिप के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.
एल्विश यादव अपने व्लॉग में दोस्त लवकेश कटारिया से बात करते नजर आ रहे हैं. वो उनसे पूछते हैं कि क्या लगता है लिवइन में रहना चाहिए? लवकेश कहते हैं कि सबकी अपनी मर्जी होती है, जिसको रहना है रहो, जिसको नहीं रहना मत रहो. एल्विश के दूसरे दोस्त ने बताया कि वो अरेंज मैरिज में विश्वास रखते हैं.
क्या लिवइन में रहेंगे एल्विश?
उसके बाद एल्विश कहते हैं- 'मुझे इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता लेकिन प्रेमानंद महाराज ने कुछ कह दिया है, अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कुछ कह दिया है. लोग खुशबू पाटनी को कुछ कह रहे हैं. हमारे घरवालों ने कभी लिवइन में रहने नहीं दिया इसलिए हम कभी लिवइन में रहे ही नहीं.'
View this post on Instagram
एल्विश ने आगे कहा- प्रेमानंद महाराज ने कहा कि मैंने लड़की और लड़के दोनों के लिए कहा है. मुझे लगता है कि ये सिर्फ कल्चर का फर्क है. किसी के घरवाले लिवइन के लिए राजी हो जाते हैं और किसी के नहीं. हम तो मस्ती-मजाक में वीडियो बना रहे हैं. कहीं आप लोग सीरियस न हो जाएं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एल्विश यादव ने हाल ही में लाफ्टर शेफ्स 2 की ट्रॉफी जीती है. एल्विश और करण कुंद्रा दूसरे सीजन के विनर बने हैं. अब फैंस लाफ्टर शेफ्स 3 का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा वो अपने व्लॉग से फैंस से जुड़े रहते हैं.
ये भी पढ़ें: लिव-इन में रहते हैं टीवी के ये मशहूर सेलेब्स, किसी को हुए 4 साल, तो किसी ने 10 साल बाद भी नहीं बनाया शादी का प्लान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















