एक्सप्लोरर
बिग बॉस 12: कैप्टेंसी की रेस से बाहर हुए ये कंटेस्टेेंट्स
बिग बॉस 12: नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बिग बॉस के घर में इस वक्त लग्जरी बजट टास्क चल रही है. हमेशा की तरह इस बार भी लग्जरी बजट टास्क का सीधा असर घर की अगली कैप्टेंसी पर देखने को मिलेगा.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नॉमिनेशन प्रक्रिया के पूरा होने के बाद अब घर में लग्जरी बजट टास्क चल रही है. लग्जरी बजट टास्क से ही घर की कैप्टेंसी के दावेदारों के नाम सामने आएंगे. हालांकि बिग बॉस की सजा की वजह से सृष्टि इस टास्क में हिस्सा नहीं ले पाएंगीं. लग्जरी बजट टास्क के लिए घरवालों को दो टीमों में बांट दिया जाएगा. एक टीम में रोमिल, करणवीर, दीपक, सुरभि और सोमी साथ होंगे, तो वहीं दूसरी टीम में श्रीसंत, दीपिका, जसलीन, मेघा और रोहित को रखा गया है. चूंकि सृष्टि बिग बॉस की सजा की वजह से कैप्टन नहीं बन सकती हैं, इसलिए उन्हें टास्क में संचालक की भूमिका दी गई है. बिग बॉस ने लग्जरी बजट टास्क के लिए गार्डन एरिया में एक 'भूखा सांप' रखवाया है. टास्क का एलान करते वक्त बताया गया है कि जब भी गार्डन एरिया में जब भी बर्जर की आवाज आएगी तो सांप की आंखे लाल या नीली हो जाएंगे और वह उस टीम के सदस्य को निगल जाएगा. कैप्टेंसी की रेस से आउट होने वाले कंटेस्टेंट्स अंदर जाकर बर्जर बजाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक दीपक, जसलीन, रोहित और मेघा कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो गए हैं.
वहीं बात अगर नॉमिनेशन प्रक्रिया की करें तो इस हफ्ते रोमिल के अलावा श्रीसंत, सोमी और सुरभि इविक्शन से बच गए हैं. वहीं सृष्टि, दीपिका, दीपक, जसलीन, रोहित, मेघा और करणवीर में से किसी एक का बिग बॉस के घर से सफर इस हफ्ते खत्म हो जाएगा.Those Contestants who will be Inside the SNAKE will be OUT from Captaincy Race But they Will press buttons from Inside Snakes to show Color Indicator#DeepakThakur #MeghaDhade #JasleenMatharu #RohitSuchanti OUT from Captaincy Race & Inside Snake #BiggBoss_Tak #BiggBoss12 pic.twitter.com/2GDt4GOgHv
— #BiggBoss_Tak👁️ (@BiggBoss_Tak) November 20, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL























