एक्सप्लोरर
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ में होंगी जोड़ियां
रियलीटी शो ‘बिग बॉस के 12 वें सीजन में मां - बेटे या भाई - बहन और ऐसी दूसरी जोड़ियां भाग ले सकती हैं.

मुंबई: ‘ बिग बॉस’ में भाग ले चुके प्रतिभागी विकास गुप्ता ने संकेत दिया है कि इस रियलिटी शो के आगामी सीजन में जोड़ियां भाग ले सकती हैं. साल 2006 में जब शो की शुरूआत हुई थी तो फिल्म , टेलीविजन , खेल , राजनीति के साथ अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियां बिग बॉस के घर में आई थीं. पिछले दो सीजन से शो में आम लोग भी देखे जा रहे हैं , लेकिन शो के 12 वें सीजन में मां - बेटे या भाई - बहन और ऐसी दूसरी जोड़ियां भाग ले सकती हैं. मां - बेटे की या भाई - बहन की जोड़ियां हो सकती हैं शो का हिस्सा विकास ने शनिवार रात एक समारोह से इतर यहां संवाददाताओं से कहा , ‘‘मुझे पक्की तरह नहीं पता कि जोड़े आ रहे हैं या नहीं. मुझे यह पता है कि इस बार जोड़ियां होंगी. ये मां - बेटे की या भाई - बहन की जोड़ियां भी हो सकती हैं. यह मजेदार होगा. जब एक दूसरे को जानने वाले दो लोग शो में जाते हैं तो बहुत मजा आजा है जैसा प्रियांक शर्मा और मेरे साथ हुआ. हम एक दूसरे को जानते थे. हमें लगा कि हम मिलकर खेलेंगे लेकिन हम एक दूसरे के खिलाफ थे. ’’ शो में नजर आ सकती हैंसलमान खान के साथ कैटरीना कैफ उन्होंने कहा, ‘‘यह देखना मजेदार होगा कि आने वाले लोग अपने रिश्तों को बचाने की कोशिश करते हैं या गेम खेलते हैं.’’ इस तरह की अटकलें भी हैं कि इस बार शो को सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी प्रस्तुत कर सकती हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट
Source: IOCL






















