एक्सप्लोरर
'कॉमेडी सर्कस' की टीम से जुड़े ये कॉमेडियन जल्द ही करेंगे कॉमेडी

अभिनेता परितोष त्रिपाठी अपने चुटीले अंदाज से 'कॉमेडी सर्कस रिटर्न्स' में दर्शकों को लोटपोट करते नजर आएंगे. यह कॉमेडी शो पांच साल बाद वापसी कर रहा है. परितोष ने एक इंटरव्यू में कहा कहा, "कॉमेडी सर्कस' का हिस्सा बनना सपना पूरा होने जैसा है. कॉलेज के दिनों से इस शो को देख रहा था और यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि मैं इसे परफॉर्म करूंगा." उन्होंने कहा,"जब कुछ समय के लिए शो बंद हो गया था तो मैंने इस शो की उम्मीद छोड़ दी थी और अगर आप किसी चीज को बेतहाशा चाहते हैं तो पूरा कायनात उस चीज को आपसे मिलाने में लग जाता है." परितोष ने कहा कि वह हमेशा से अर्चना पूरन सिंह और सोहेल खान के सामने परफॉर्म करना चाहते थे क्योंकि दोनों उनकी प्रेरणा हैं. इसका प्रसारण जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट
Source: IOCL






















