Bigg Boss 16: हकीकत से होगा पर्दाफाश, शिव के मास्टरप्लान पर सलमान लेंगे उनकी क्लास...
Archana : कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शुक्रवार के वार का प्रोमो शेयर किया गया है. जिसमें शिव का मास्टर प्लान सबके सामने साफ-साफ नजर आ रहा है.

Bigg Boss 16 Shiv Masterplan Exposed : बिग बॉस 16 में जब से अर्चना गौतम (Archana Gautam) घर से बेघर हुई हैं तब से ट्विटर पर सिर्फ और सिर्फ 2 नाम हर जगह छाए हुए हैं. एक नाम अर्चना गौतम का और दूसरा नाम शिव का. शिव (Shiv) के मास्टर प्लान के आगे अर्चना गौतम ने अपना आपा खोते हुए उनके साथ बिग बॉस का सबसे बड़ा उल्लंघन किया है. शिव की गर्दन पर हाथ रख अर्चना गौतम ने बिग बॉस के घर के दरवाजे खुद के लिए बंद कर लिए थे.
शिव यह बात अच्छे से जानते थे कि अर्चना को अपनी पार्टी और पार्टी मेंबर से कितना लगाव है. और इसी लगाव के चलते अर्चना गौतम ने शिव की चाल के आगे अपना आपा खो दिया. अर्चना बेशक घर से बाहर हो गई हैं लेकिन लगता है कि उनके साथ हुए इस मास्टर प्लान पर से पर्दा उठाने खुद सलमान खान (Salman Khan) शिव की क्लास लगाने शुक्रवार के वार में हाजिर हो चुके हैं.
जी हां हाल ही में कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शुक्रवार के वार का प्रोमो शेयर किया गया है. जिसमें शिव का मास्टर प्लान सबके सामने साफ-साफ नजर आ रहा है. इस प्रोमो में बताया गया है कि सलमान खान आज हकीकत से पर्दाफाश करते दिखेंगे. इस प्रोमो में सलमान के चेहरे पर शिव के लिए साफ-साफ नाराजगी दिखाई दे रही है.
View this post on Instagram
अर्चना गौतम के बार-बार गिड़गिड़ाने पर भी शिव ने उन्हें घर से बेघर करने का फैसला लिया. अर्चना गौतम बार-बार शिव से एक आखिरी मौके की मांग करती रहीं, लेकिन शिव ने उनकी एक नहीं सुनी. अगर आपने बीता एपिसोड देखा होगा तो आप यकीनन अर्चना गौतम की आखों में इस गलती का पछतावा देख चुके होंगे. बीते 2 दिन से ब्रिंग बैक अर्चना ट्रेंड किए जा रहा है. बिग बॉस के बीते 2 सीजन के विनर भी अर्चना गौतम का साथ देते नजर आए हैं. शिल्पा शिंदे और गौहर खान ने अर्चना को लेकर कई रिएक्शन दिए.
ये भी पढ़ें: कौन हैं Dipika Kakkar की ननद Saba Ibrahim के शौहर? इसलिए छोड़ी थी दुबई की अच्छी नौकरी
Source: IOCL






















