Bigg Boss 15: Tejasswi Prakash की हुई नागिन 6 में एंट्री, Shilpa Shetty ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट
Shilpa Shetty Reaction: बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में नागिन 6 (Naagin 6) की लीड एक्ट्रेस के नाम से पर्दा हटा दिया गया है. एकता कपूर के शो में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) लीड नागिन होंगी.

Tejasswi Prakash in Naagin 6: बिग बॉस के सीजन 15 को अपना विजेता मिल गया है. ये सीजन तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने जीत लिया है. बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में दो खुलासे हुए हैं. एक तो शो को उसकी विजेता मिल गई है. उसके साथ ही एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सुपरनैचुरल शो नागिन 6 (Naagin 6) की लीड नागिन के नाम का खुलासा कर दिया गया है. नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे मगर अब इस नाम से पर्दा हट गया है. एकता कपूर की अगली नागिन तेजस्वी प्रकाश होंगी. बिग बॉस 15 के फिनाले में इसका ऐलान कर दिया गया है. तेजस्वी के नागिन बनने पर शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की बहन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का रिएक्शन सामने आया है.
बिग बॉस 15 के टॉप 4 में तेजस्वी के साथ प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी ने अपनी जगह बनाई थी. शमिता की बहन शिल्पा शेट्टी उन्हें चियर करने के लिए बिग बॉस 15 के सेट पर गई थीं. जहां पर शिल्पा से नागिन 6 को लेकर सवाल किए गए.
View this post on Instagram
Bigg Boss का अगला सीजन होस्ट करेंगे Salman Khan? मेकर्स को पहले पूरी करनी होगी ये शर्त
शिल्पा शेट्टी ने कही ये बात
बहन शमिता को चियर करने गई शिल्पा शेट्टी से मीडिया ने कई सवाल किए. उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए. शिल्पा ने अपनी बहन शमिता के गेम पर कुछ सवालों के जवाब दिए. जब तेजस्वी को नागिन 6 में लीड रोल मिलने पर शिल्पा शेट्टी से पूछा गया तो उन्होंने कहा- ये पब्लिक है ये सब जानती है.
आपको बता दें शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश की शो में कभी नहीं बनी. दोनों अक्सर लड़ाई करते हुए नजर आती थीं. शो के आखिरी में तेजस्वी ने टास्क के दौरान शमिता को आंटी कहा था. उनके इस रिमार्क के बाद दोनों में खूब लड़ाई हुई थी. इतना ही नहीं इस बात को लेकर दोनों ग्रैंड फिनाले में भी झगड़ा करने लगी थीं. जिसके बाद सलमान खान ने दोनों को शांत करने की भी कोशिश की थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















