By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 22 Oct 2019 09:33 AM (IST)
Bigg Boss 13: रियलिटी शो बिग बॉस का ये सीजन अभी तक काफी दिलचस्प साबित हो रहा है. शो में सभी कंटेस्टेंट अपने गेम को काफी शानदार प्लानिंग के साथ खेल रहे हैं. शो में शहनाज गिल को उनकी क्यूटनेस और मसखरी बातों के कारण काफी पसंद किया जा रहा है. शहनाज ने घर में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी ऐसे बातें बताई हैं जिसके बारे में शायद ही उनके फैंस जानते हो. हालांकि इसे शो में प्रसारित नहीं किया गया है लेकिन ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वूट पर बिग बॉस अनकट में इसका क्लिप आपको आसानी से मिल जाएगा.
खुद को पंजाब की कटरीना कैफ बताने वाली और हमेशा हंसी-खिलखिलाती दिखाई देने वाली शहनाज ने बताया है कि कैसे ब्रेक अप के कारण दिल टूटने पर उनकी बुरी हालत हो गई थी. एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में शहनाज ने देवोलीना, रश्मि और शेफाली को खुलकर बातें बताई. शहनाज ने इन्हें बताया कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड चंढीगड़ के बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं. पहले वो दोनों अच्छे दोस्त थे, लेकिन उनका केयरिंग नेचर देखते हुए शहनाज को उनसे प्यार हो गया. इसके बाद उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड पूरे दिन शूट्स के दौरान उनके साथ ही रहते थे.
2 साल तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया. शहनाज कि इन बातों को सुनने के बाद देवोलीना उनसे उनके ब्रेकअप का कारण पूछती हैं. इसके जवाब में शहनाज ने कहा, "नशा करने लग गया था. इतना ज्यादा करने लग गया था कि मैंने अपनी हालत खराब कर ली थी. मैं इतना रोती थी. मुझे छोड़ के चला गया था, जिसके बिना एक पल भी नहीं रह सकती थी."
View this post on InstagramA post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) on
इतना ही नहीं शहनाज ने ये भी बताया कि वो अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ उनके घर में रहती थीं. शहनाज और उनके एक्स बॉयफ्रेंड की फैमिली ने उनका इलाज कराने की कोशिश भी की. लेकिन कुछ काम नहीं आया. शहनाज के एक्स बॉयफ्रेंड की अब शादी हो चुकी है. शहनाज ने बताया कि अपने एक्स बॉयफ्रेंड की शादी की खबर सुनकर वो काफी परेशान हो गई थीं.
View this post on InstagramA post shared by Colors TV (@colorstv) on
आपको बता दें कि इससे पहले अभिनेत्री कोएना मित्रा भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर शो में बाते करती दिखाई दे चुकी हैं. वहीं शहनाज की बात करें तो वो कई बार घर के अंदार पारस छाबड़ा से अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं लेकिन वो ये भी जगजाहिर कर चुकी हैं कि उन्हें पारस और माहिरा शर्मा की करीबियां नहीं पसंद, शहनाज इस हफ्ते नॉमिनेशन से सेफ हैं.
Anupama Upcoming Twist:अनुपमा पर टूटेगा मुसीबतों का पहाड़, अब ईशानी के बदलेंगे तेवर
तान्या मित्तल का घर पर हुआ जोरदार स्वागत, गले लगकर खूब बहाएं आंसू
'मेरे सिर से खून निकल रहा', ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर अनुज सचदेवा पर हमला, लाठी से की पिटाई
मिस्ट्री गर्ल संग दिखे जय भानुशाली, उड़ने लगीं डेटिंग की अफवाह, आरती सिंह ने किया रिएक्ट
'हर दिन महादेव को धन्यवाद करती हूं...', एनिवर्सरी पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने पति पर लुटाया प्यार
अमरिंदर सिंह के बाद अब पत्नी परनीत कौर बोलीं, 'बीजेपी में शामिल होने का फैसला...'
Rahul Gandhi-Prashant Kishor Meeting: क्या कांग्रेस में शामिल होंगे प्रशांत किशोर? राहुल गांधी के साथ दिल्ली में हुई मीटिंग, प्रियंका भी थीं मौजूद
Top 5 Reality Shows On OTT: 'बिग बॉस 19' और 'केबीसी 17' को पछाड़ नंबर 1 बना ये शो, देखें टॉप 5 की लिस्ट
वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर को होगी जेल! करोड़ों के घोटाले में अरेस्ट वारंट जारी; जानें क्या है मामला