Anupama Spoiler: पाखी को थप्पड़ मारने की वजह से क्या अधिक को बख्शेगी अनुपमा, शो में दिखेगा भरपूर ड्रामा
Anupamaa Upcoming Episode: फैंस का पसंदीदा शो अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में पता चलेगा कि क्या अनुपमा पाखी को थप्पड़ मारने को लेकर अधिक को माफ करेगी.

Anupamaa Serial: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर से काफी ड्रामा देखने को मिलेगा. इसमें देखने को मिलेगा कि क्या अधिक की सच्चाई आने के बाद अनुपमा क्या एक्शन लेंगी. फैंस को बता दें कि अनुपमा वनराज, बा-बापूजी को कपाड़िया मेंशन बुलाएगी, उसके बाद अनुज को बुलाकर अधिक का सारा काला सच बता देगी. इसके बाद कपाड़िया हाउस में काफी ड्रामा देखने को मिलेगा.
पाखी को थप्पड़ मारने की वजह से क्या अधिक को बख्शेगी अनुपमा
अनुपमा के सब सच बताने पर वनराज गुस्से में अधिक से सवाल करेगा कि आखिर उसने पाखी को थप्पड मारने की हिम्मत कैसे की. वनराज के सामने अधिक तो कुछ भी नहीं बोल पाएगा. लेकिन बरखा उसके सपोर्ट में हर किसी से लड़ती हुई दिखाई देगी. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में वनराज, अनु और अनुज के सामने सच आ जाएगा कि अधिक ने पहली बार पाखी पर हाथ नहीं उठाया है, बल्कि ऐसा वह कई बार कर चुका है.
View this post on Instagram
वनराज को जब इस बात का पता चलेगा तो वह अधिक को थप्पड मारने को दौड़ता है लेकिन उसी दौरान अनुपमा उसे रोक देती हैं. इसके वनराज बोलता है कि वह अपने हाथ में कानून नहीं लेगा और अधिक के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस करेगा. वनराज इसके बाद जैसे ही पुलिस को फोन मिलाने लगता है, पाखी फोन छीन लेती है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सच में अधिक जेल की हवा खाएगा, या फिर पाखी उसे जाने से रोक लेगी.
शो में दिखेगा भरपूर ड्रामा
शो में दिखाया जाएगा कि पाखी अपने पति की सपोर्ट करती हैं और कहती है कि वह ऐसा नहीं है बस जो भी उसने हरकत की है वो सब गुस्से में की है. पाखी अपनी मां पर उल्टा चढ़ते हुए कहती है कि पति-पत्नी के बीच की बात है, हम दोनों आपस में सुलझा लेंगे. यह देखना दिलचस्प होगा कि अधिक का सच जानने के बाज अनुपमा आगे क्या करेंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























