By: एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | Updated at : 07 Oct 2016 01:01 PM (IST)
नई दिल्ली: 'लाइफ ओके' पर प्रसारित होने वाला क्राइम शो 'सावधान इंडिया' का नया सीजन शुरू हो चुका है. इस शो के कुछ प्रोमो भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर काफी पॉपुलर हो रहे हैं जिसका टैग लाइन है 'डरकर नहीं डटकर'. 'सावधान इंडिया' के इस सीजन में आपको 'इव टीजिंग', 'हिट एंड रन केस', बिल्डर्स के जुर्म, 'दहेज प्रथा' और 'घरेलू हिंसा' से संबंधित सच्ची कहांनियां देखने को मिलेंगी.
इव टीजिंग लड़कियों की सबसे बड़ी समस्या है लेकिन क्या चुप रहने से इससे छुटकारा मिल सकता है? इस सीजन में इव टीजिंग की कुछ सच्ची कहांनियां देखने को मिलेंगी और उनसे यही मैसेज लोगों को मिलेगा कि अब अपने लिए लड़ने का वक्त आ गया है. चुप रहने से कुछ नहीं मिले वाला. यही सही समय है कि हम डर कर नहीं डटकर इस हालात का सामना करें.
'सावधान इंडिया' का पहला प्रोमो भी 'इव टीजिंग' पर रिलीज किया गाय है जिसे अब तक यू-ट्यूब पर करीब दस लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसमें दिखाया गया है कि कुछ लड़कियों को चौराहे पर बैठे लड़के देखकर सीटिंया मारते हैं और छेड़ते हैं. इसके बाद एक लड़की दूसरों को बोलती है कि इनके मुंह नहीं लगते. इसके बाद वो लड़की कुछ सोचती है और पलटकर जवाब देती है. वो लड़की सोचती है कि 'अगर आज मैं इनके मुंह नहीं लगी तो कल ये मेरे मुंह लगेंगे, परसों गले पड़ेंगे और नरसों चौराहे के कीचड़ को चौकट तक लाएंगे.' यहां देखें-
इसके अलावा सावधान इंडिया में कई महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे हिट एंड रन केस, बिल्डर्स की धोखाधड़ी, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, रैंगिग पर भी सच्ची कहांनियां देखने को मिलेंगी. ये सिर्फ कहांनिया नहीं होंगी बल्कि यहां पर ये भी देखने को मिलेगा कि इस तरह की समस्याओं से आप कैसे लड़ें. इस शो को होस्ट करेंगे सुशांत सिंह और ये शो 26 सितंबर से रात 10 बजे लाइफ ओके पर देखा जा सकता है.
पेड़ पर लटके चंपकलाल के सामने आया नाग, जेठालाल फिर हुए गायब, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हो रहा इतना हंगामा
लड़ाई के बाद बिग बॉस 19 फेम मालती चाहर की पिटाई कर देते थे पेरेंट्स, डर में बीता बचपन
नागिन 7 में ये एक्ट्रेस बनेगी इच्छाधारी ड्रैगन, प्रियंका चाहर चौधरी की जिंदगी में मचाएगी तबाही
बेटे अहान के बर्थडे पर इमोशनल हुए सुनील शेट्टी, बोले- तुम्हारा समय आ गया, मुझे बहुत गर्व है
शिल्पा शिंदे पर फूटा फलक नाज का गुस्सा, शुभांगी अत्रे को दिया 'अंगूरी भाभी' की लेगेसी कायम रखने का क्रेडिट
'राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी...', दिग्विजय सिंह के BJP-RSS वाले बयान पर क्या बोले नितेश राणे?
थलापति विजय ने नम आंखों से दी एक्टिंग करियर को विदाई, बोले- 'मेरी आखिरी फिल्म दर्दनाक है'
दिग्विजय सिंह के RSS वाले बयान पर दो गुटों में बंटी कांग्रेस! जानें शशि थरूर समेत किसने क्या कहा
Year Ender 2025: इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारत के 5 क्रिकेटर, लिस्ट में सभी हैरान करने वाले नाम