वरुण-नताशा की शादी के लिए शाहरुख खान ने खोला अपना बंगला, शादी की रस्में आज से शुरू
बॉलीवुड के कॉमेडी किंग कहे जाने वाले वरुण धवन बहुत जल्द अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की शादी की रस्में अलीबाग में शुरू भी हो गई. इसी बीच एक खबर ये भी सामने आ रही है कि शाहरूख खान ने इन दोनों के लिए अपना अलीबाग वाला बंगला खोल दिया.

बॉलीवुड स्टार वरूण धवन 24 जनवरी को नताशा दलाल के साथ शादी करने वाले हैं. दोनों की शादी का ग्रैंड सेलिब्रशन अलीबाग में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस शादी में दोनों के करीबी रिश्तेदार ही शामिल होने वाले हैं जो अपना कोरोना टेस्ट करवाकर अलीबाग पहुंच गए है. वरूण की शादी पंजाबी रस्मों से की जाएगी. लेकिन इन सब में खास बात ये है कि इन दोनों की शादी को और ग्रैंड बनाने के लिए शाहरुख खान ने अपना अलीबाग स्थित आलीशान बंगला खोल दिया है.
शाहरूख खान ने वरूण की शादी के लिए खोला अपना बंगला
बता दें कि वरूण शाहरूख के काफी करीब है. इसलिए शाहरूख ने उनकी शादी की रस्मों के लिए अपना अलीबाग वाला बंगला खोल दिया है. खबर ये भी सामने आ रही है कि शादी के तुंरत बाद ये लव कपल अलीबाग से सीधा तुर्की हनीमून के लिए जाना वाला है.
View this post on Instagram
मीडिया से छुपते-छुपाते अलीबाग के लिए रवाना हुई नताशा
इससे पहले शुक्रवार को वरूण की दुल्हनिया नताशा का कुछ तस्वीरें सामने आई थी. जिसमें वो जंपसूट में नजर आई थी. नताशा की ये तस्वीरें उनके घर की बाहर की है जब वो अलीबाग के लिए रवाना हो रही थी. मीडिया को देखते ही नताशा घर से निकलकर जल्दी से अपनी कार में बैठकर रवाना हो जाती है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि वरूण-नताशा का शादी 24 जनवरी को होने वाली है. और आज से दोनों की मेंहदी और संगीत की रस्में शुरू होने वाली है.
ये भी पढ़ें-
Video: मीया खलीफा नाहते हुए कर रही थीं ऐसी हरकत, पति ने वीडियो बनाकर कर दिया शेयर
वरुण-नताशा की मेहंदी की रस्म शुरु, आर्टिस्ट वीना रचाएंगी दुल्हनिया के हाथ, यहां देखिए खास तस्वीर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























