सोनम कपूर को बर्थडे विश करने पर ट्रोल हुए शत्रुघ्न सिन्हा, डिलीट किया पोस्ट
अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा एक पोस्ट के चलते ट्रोल हो गए. ये पोस्ट सोनम कपूर के बर्थडे विश को लेकर था. ट्रोल होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने हाल ही में अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर उनके फैंस और फॉलोवर्स ने उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दी. एक्टर और नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश किया. इस ट्विटर पर किए गए इस बर्थडे विश में उन्होंने सोनम कपूर को भी टैग किया. लेकिन इस ट्विटर पोस्ट को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ट्रोल हो गए. ट्रोल होने पर उन्होंने ये पोस्ट ही डिलीट कर दी.
दरअसल, सोनम कपूर के बर्थडे पर शत्रुघ्न सिन्ना ने एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें विश किया. इस तस्वीर मे अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी शामिल थी. लेकिन जिसका बर्थडे था, वह खुद इस तस्वीर में नहीं थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'प्रिय सोनम को जन्मदिन की शुभकामनाएं.' इस तस्वीर और बर्थडे गर्ल में मैचिंग नहीं होने की वजह लोगों ने शत्रुघ्न सिन्हा को ट्रोल करना शुरू कर दिया. जिसके बाद उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दी.
यहां देखिए शत्रुघ्न सिन्हा का डिलीट किया हुआ ट्वीट-

शत्रुघ्न सिन्हा के इस पोस्ट के डिलीट करने के बाद भी सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर को एडिट करके शेयर कर रहे हैं. लोग इस तस्वीर में सोनम कपूर को एड कर शत्रुघ्न सिन्हा के डिलीट किए पोस्ट के साथ तुलना करके शेयर कर रहे हैं. बाबू भैया नाम के एक यूजर ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'अब हम कह सकते हैं कि सोनम क्यों नहीं दिख रही थीं? उनके हाथ में देखों. क्या वो मि. इंडिया का बैंड हैं?'
यहां देखिए बाबू भैया का ट्वीट-
यहां देखिए अन्य ट्वीट-Now We Know Why Sonam Wasn't Visible. Look At Her Hand. Is That Mr. India's Band ?https://t.co/4j1mq6Skv0 pic.twitter.com/4Uav5xhCcm
— Babu Bhaiya (@Shahrcasm) June 9, 2020
problem solved - pic.twitter.com/YK3K6VTe9I
— sharmaji ka ladka (@pranjultweet) June 9, 2020
Where Is Sonam? ????#SonamKapoor ???????? pic.twitter.com/u31qCByrUn
— Naureen Fatima ???? (@Naureen__Fatima) June 9, 2020
Birthday celebration: सोनम कपूर ने परिवार के साथ यूं मनाया 35वां जन्मदिन, आनंद आहूजा ने दिया ये बेशकीमती तोहफाShatrughan Sinha with Sonam Kapoor and John Cena. pic.twitter.com/uCytMGUlUY
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) June 9, 2020
Source: IOCL




























