'शीशा देखूंगी जरुर चाहे टोक लागजा'... गाने से धूम मचाने आईं Sapna Chaudhary, देखिए वीडियो
इस गाने के बोल हैं, ‘शीशा देखूंगी जरुर’. इस गाने में सपना के साथ एक्टर प्रेम वत्स की जोड़ी देखते ही बनती है. गाना रिलीज होने के चंद घंटों के अन्दर ही इसे लगभग 2 लाख लोगों ने देख लिया है और यह तेजी से पॉपुलर हो रहा है.

हरियाणवी गानों की बात होते ही सपना चौधरी का चेहरा सबसे पहले सामने आता है. आप किसी भी शादी या पार्टी आदि में चले जाइए एक बात जो हर जगह कॉमन मिलेगी वो है सपना के गानों पर ठुमकते लोग. जी हां, सपना के गानों का जादू ही कुछ ऐसा है कि आप इन्हें सुनते ही झूमने लगते हैं. इसी कड़ी में सपना का एक और हरियाणवी गाना हाल ही में रिलीज हुआ है जो अब लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
इस गाने के बोल हैं, ‘शीशा देखूंगी जरुर’. इस गाने में सपना के साथ एक्टर प्रेम वत्स की जोड़ी देखते ही बनती है. गाना रिलीज होने के चंद घंटों के अन्दर ही इसे लगभग 2 लाख लोगों ने देख लिया है और यह तेजी से पॉपुलर हो रहा है. सपना के इस गाने पर खबर लिखे जाने तक 3500 से ज्यादा लाइक्स हैं और 500 से ज्यादा फैन्स इस पर कमेंट्स भी कर चुके हैं.

आपको बता दें कि कभी ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ परफॉर्म करने वाली सपना आज अपनी मेहनत के बलबूते घर-घर में फेमस हैं. ख़बरों की मानें तो हरियाणा और आस-पास के क्षेत्र में होने वाले रागिनी कार्यक्रमों को करते-करते सपना का फैन बेस बढ़ता चला गया और आज वह महंगे कलाकारों में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,सपना डांस शो के लिए अब 10 लाख रुपए की भारी भरकम रकम चार्ज करती हैं. कहा तो यहां तक जाता है कि उनकी मंथली इनकम भी 1 करोड़ रुपए के आस-पास है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























