20 साल पुराना स्वेटर पहने दिखे सैफ अली खान, एक तस्वीर में नन्ही सारा तो दूसरे में नन्हे तैमूर, देखिए खास तस्वीरें
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान आज के दौर में भी बॉलीवुड के सबसे डैशिंग एक्टर हैं. उनका अन्य एक्टर के मुकाबले बिल्कुल अलग अंदाज है. हाल ही में उनके हिमाचल ट्रिप की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इस तस्वीर में वह 20 साल पुराना स्वेटर पहने हुए दिखाई दिए.

बॉलीवुड के जरिए देश का फैशन ट्रेंड सेट होता है. यहां के सेलेब्स के हिसाब से लोग अपने आउटफिट को पहनते हैं. लेकिन जब यही सेलेब्स एक ही तरह के या अपने पहले के आउटफिट को दोबारा इस्तेमाल करे, तो एक मिसाल देते हैं. ऐसी एक मिसाल सैफ अली खान ने दी है. सैफ अली खान हाल ही में हिमाचल प्रदेश ट्रिप पर गए थे. इस ट्रिप में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी.
इस तस्वीर में वह करीना कपूर खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ हैं. इस तस्वीर में उन्होंने एक स्वेटर पहना हुआ है. इस स्वेटर पर अमेरिकी झंडा बना हुआ है. अमेरिकी झंडे की छाप वाला ये स्वेटर सैफ अली खान ने उस वक्त भी पहना था, जब वे काफी यंग थे और सारा अली खान छोटी बच्ची थी. अब यही स्वेटर अब भी पहना हुआ है. हालांकि इस स्वेटर के गले का डिजाइन पहले से अलग है.

सैफ के इस स्वेटर का रंग और डिजाइन सेम है, बस गले का डिजाइन अलग है. लेकिन हम इसकी पुष्टि नहीं करते की ये 20 साल पुराना स्वेटर है या नहीं. लेकिन 20 साल बाद इसी तरह के स्वेटर को पहने हुए सैफ का दिखना बताता है कि उन्हें ये स्वेटर काफी पसंद है. उनके साथ-साथ उनके बेटे तैमूर अली खान को भी इसी तरह के स्वेटर पहने हुए देखा गया है.

तैमूर को भी पहनाया इसी तरह का स्वेटर
तैमूर अली खान इस स्वेटर में काफी क्यूट दिखाई दे रहे हैं. तैमूर अली खान की अपने पैरेंट्स सैफ और करीना से ज्यादा फैन फॉलोइंग हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें काफी तेजी से वायरल होती हैं. फिलहाल, करीना कपूर दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और अपनी सेहत का काफी ध्यान रख रही हैं.

ये भी पढ़ें-
जेनेलिया ने शेयर किया पति रितेश संग Bedroom में मस्ती करते रोमांटिक वीडियो, हो रहा है वायरल
'तारक मेहता...' की अंजली भाभी ने मनाया पति कुणाल का बर्थडे, सोशल मीडिया पर शेयर का रोमांटिक फोटोज
Dysfonction érectile. cialispascherfr24.com La santé des hommes.टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























