जापान में RRR का जलवा, बनी एक हफ्ते में सबसे ज्याद कमाई करने वाली भारतीय फिल्म
RRR Japan Collection: दुनियाभर में शानदार कमाई करने के बाद अब ‘आरआरआर’ का जापान में भी जलवा देखने को मिल रहा है. रिलीज के एक हफ्ते बाद में ही इस फिल्म ने एक अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है.

SS Rajamouli RRR Japan Collection : राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr Ntr) अभिनीत एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli) की ब्लॉकबस्टर 'आरआरआर' (RRR) जापानी बॉक्स आफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. दुनिया भर में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद, जहां इसने 1100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की, जिसमें उत्तरी अमेरिका में 110 करोड़ से ज्यादा शामिल है, यह फिल्म 21 अक्टूबर को जापान में रिलीज हुई.
कीजो कबाटा की ट्विन ने जापान के 44 शहरों और प्रान्तों में 209 स्क्रीनों और 31 आयीमैक्स स्क्रीनों में 'आरआरआर' रिलीज की, जो पूर्वी एशियाई राष्ट्र में एक भारतीय फिल्म के लिए सबसे व्यापक है, जहां रजनीकांत सबसे लोकप्रिय भारतीय स्टार हैं. राजामौली, एनटीआर जूनियर और राम चरण फिल्म के प्रचार दौरे पर जापान गए थे.
एक हफ्ते में किया इतना कलेक्शन
ट्विन के मुताबिक, एक हफ्ते में आरआरआर ने जेपीवाई 73 मिलियन यानी भारतीय रुपये में 4 करोड़ से भी ज्यादा कलेक्शन किया, जो जापान में किसी भारतीय फिल्म के लिए पहले हफ्ते का सबसे ज्यादा कलेक्शन है. द बैड गाइज, स्पेंसर और जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन से आगे 'आरआरआर' इस हफ्ते की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म रही. ट्विन का अनुमान है कि 'आरआरआर' रिलीज की लागत की वसूली करेगी और रिलीज के 10 दिनों के भीतर लाभ में प्रवेश करेगी.
बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड
बहरहाल, ‘आरआरआर’ को हाल ही में इंटरनेशनल स्तर पर एक बड़ा अवॉर्ड भी मिला है. 25 अक्टूबर को लॉस एंजेलिस में आयोजित हुए ‘सैटर्न अवॉर्ड्स’ में इस फिल्म को ‘बेस्ट इंटरेनेशनल फिल्म’ के अवॉर्ड्स से नवाजा गया है. बता दें, एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की इस फिल्म में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr Ntr) के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgan) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी नजर आए थे.
यह भी पढ़ें-
जब नशे की हालत में दो दिन तक सोते रहे थे Sanjay Dutt, हालत देखकर नौकर रह गया था शॉक्ड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























