Nirahua के दिल को आम्रपाली दुबे ने बताया दीवाना, नहीं देखा होगा आपने इन जैसा कोई मस्ताना
Bhojpuri News: सोशल मीडिया के गलियारों पर निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक ऐसा ही गाना तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर लाइक्स और कमेंट की बारिश होना कम ही नहीं हो रही.

Nirahua and Amrapali Dubey Romantic Video: आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) की बढ़ती फैन फॉलोइंग किसी से छुपी नहीं .है भोजपुरी जगत में इस जोड़ी को बेस्ट जोड़ी का खिताब मिला हुआ है. जब भी पावर पैक्ड जोड़ी की बात होती है तो निरहुआ और आम्रपाली दुबे का नाम जुबां पर आ ही जाता है. लंबे वक्त से दोनों ही सितारे एक दूसरे के साथ काम करते नजर आते हैं. फैंस इन्हें साथ देखना खूब पसंद करते हैं तो यह स्टार्स भी इस मौके को हाथ से फिसलने नहीं देना चाहते और शानदार वीडियो और फिल्मों के जरिए फैंस का दिल लुभाते दिखाई देते हैं. सोशल मीडिया के गलियारों पर निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक ऐसा ही गाना तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर लाइक्स और कमेंट की बारिश होना कम ही नहीं हो रही.
इस गाने का टाइटल कुकर रखा गया है. और जिस तरह इन दोनों की केमिस्ट्री प्रेशर कुकर की तरह कुछ नायाब पका रह रही है. उसी तरह फैंस भी इन दोनों को देख सीटी बजाते दिख रहे हैं. ज़ी भोजपुरी पर रिलीज हुए इस गाने पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया हैं.
आम्रपाली दुबे और निरहुआ की इस वीडियो पर 14 मिलियन व्यूज देखने को मिल रहे हैं. बेशक इस गाने को रिलीज़ हुए 4 साल का वक्त बीत गया हो लेकिन इस गाने की धूम आज भी भोजपुरी जगत में सुनाई देती है. 14 मिलियन का आंकड़ा पार करना आसान बात नहीं है लेकिन आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी के लिए यह नंबर्स आम हो गए हैं.
Hrithik Roshan Share Emotional Post: डेब्यू के लिए तैयार ऋतिक की बहन पश्मीना, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
Russia vs Ukraine वॉर के बीच प्रियंका चोपड़ा ने बच्चों के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, ऐसे मांगी मदद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















