Ranbir on Rishi: जब लम्बे-लम्बे वक़्त तक ऋषि कपूर नहीं आते थे घर, तब नीतू कपूर उठाती थीं ये कदम
Rishi Kapoor Memories: रणबीर कपूर ने ऋषि कपूर से जुड़ी कुछ ऐसी यादों का जिक्र किया जिसको सुनकर एक बार फिर दर्शकों को ऋषि कपूर की याद आ गई.

Rishi Kapoor never being home because of work: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर बेशक आज हमारे बीच में ना रहे हों. लेकिन ऋषि कपूर हमेशा से अपनी फिल्मों के जरिए लोगों से जुड़े रहने की कोशिश किया करते थे. जाते-जाते भी ऋषि कपूर अपनी आखिरी फिल्म की शूटिंग यानी जी शर्माजी नमकीन की शूटिंग बीच में ही छोड़ गए. ऐसे में पिता की आखिरी फिल्म का प्रमोशन करते एक्टर रणबीर कपूर ने ऋषि कपूर से जुड़ी कुछ ऐसी यादों का जिक्र किया जिसको सुनकर एक बार फिर दर्शकों को ऋषि कपूर की याद आ गई. ऋषि कपूर अपने काम को लेकर कितना गंभीर थे यह बात तो आप अच्छे से जानते हैं. ऐसा ही एक किस्सा रणबीर ने ऋषि कपूर के फैंस के साथ शेयर किया.
View this post on Instagram
Source: IOCL





























