राजकुमार हिरानी लगा सकते हैं डबल तड़का, क्या स्क्रीन शेयर करेंगे दबंग खान और किंग खान?
बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान से एक फिल्म को लेकर बात की है. यह फिल्म दो हीरो की कहानी पर आधारित है. इतनी जानकारी मिलने के बाद से उनके फैंस के बीच बेसब्री बढ़ गई है. लेकिन क्या राजकुमार हिरानी दोनों सुपरस्टार को साथ ला पाएंगे?

सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान बॉलीवुड के दो बड़े नाम हैं. इन दोनों की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री काफी पसंद की गई है. लेकिन पिछले कई सालों से दोनों कभी साथ काम नहीं किया है. हाल ही में बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान से एक फिल्म को लेकर बात की. यह फिल्म दो हीरो की स्टोरी पर आधारित है.
जानकारी के मुताबिक, शाहरुख खान ने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ काम करने की इच्छा जताई है. हालांकि, कहा जा रहा है कि राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान से किसी दूसरी फिल्म के लिए बात की है. खबरों की माने, तो राजकुमार हिरानी के दिमाग में दो हीरो की कहानी वाली फिल्म है. इस फिल्म में वह शाहरुख खान और सलमान खान को लेना चाहते हैं. हालांकि, जब वह शाहरुख खान से मिले, तो उन्होंने कहा कि वह सोलो स्टारर फिल्म करना चाहते हैं. शाहरुख खान की ये बात सुनने के बाद राजकुमार हिरानी वापस आ गए.
हालांकि इनके फैंस दोनों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले फैंस की एक्साइटमेंट उस वक्त और बढ़ गई थी जब संजय लीला भंसाली ने अपनी अगली फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान को लीड रोल में लेने वाले थे. लेकिन ये प्रोजेक्ट सफल नहीं हो पाया. शाहरुख खान फिल्म जीरो के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद से अभी तक किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. वह अब अच्छी स्क्रिप्ट और डायरेक्ट के साथ काम करना चाहते हैं.
फिल्म करण-अर्जुन से हुई शुरुआत
साल 1995 में आई राकेश रोशन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ''करण-अर्जुन'' दोनों की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री का सबूत है. यहां तक ''कुछ-कुछ होता है'' जैसी रोमांटिक फिल्म में सलमान खान के गेस्ट अपीरियंस ने फिल्म को अलग स्तर पर पहुंचा दिया. ''हम तुम्हारे हैं सनम'' आज मुख्य रूप से यादगार है क्योंकि इसमें दोनों ने साथ काम किया है. दोनों पिछले 18 साल एक साथ दिखाई तो देते हैं, लेकिन स्पेशल अपीरियंस के किरदार करते हुए. दोनों एक-दूसरे की फिल्मों(ओम शांति ओम, ट्यूबलाइट और जीरों) में गेस्ट अपीयरेंस देते हैं.
लॉकडाउन में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने बनाई शॉर्ट फिल्म, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
Source: IOCL





















